November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदेशभर में छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा आयोग में अनियमितता और गड़बड़ी के विरोध में पीएससी का पुतला फूंका। ज्ञात हो कि भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राज्य लोकसेवा आयोग में गड़बड़ी को लेकर बुधवार को राजधानी रायपुर में पत्रकार वार्ता कर अनियमिताओं व गड़बड़ियों को उजागर किया था साथ ही भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के आह्वान पर प्रदेशभर में जिला मुख्यालय में कलेक्टर को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था और गड़बड़ी और अनियमितता की न्यायिक जांच की मांग की थी। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के आह्वान पर गुरुवार को प्रदेशभर में पीएससी का पुतला दहन कर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल में शामिल भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि शासन के इशारे पर छग लोकसेवा आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव में जन घोषणा पत्र जारी करते समय कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने पवित्र गंगाजल की शपथ लेकर कसम खाकर प्रदेश के युवाओं से भी अनेक वादे किये थे। उन वादों के अनुसार रोजगार देना तो दूर उलटे लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्राप्त रोजगार के चंद अवसरों में भी अनियमितता आदि कर के प्रदेश के माटीपुत्र/पुत्रियों के भविष्य अंधकारमय करने की साजिश हो रही है।

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि लोकसेवा आयोग में लगातर अनियमितता के मामले सामने आ रहे हैं।पिछले दिनों एक प्रत्यक्षदर्शी अभ्यर्थी के माध्यम से यह खुलासा तक हुआ कि असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की परीक्षा में ऐसे अभ्यर्थी का साक्षात्कार के लिए चयन कर लिया गया जिसने अनिवार्य लिखित परीक्षा दी ही नहीं थी। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि जिस संस्था पर अनियमितता और गड़बड़ी के आरोप लग रहे वही संस्था अपने आप को क्लीन चिट दे रही हैं यह अद्भुत हैं । भाजयुमो अध्यक्ष अमित साहू ने मांग करते हुए कहा कि न्यायिक जांच समिति गठित करके आयोग पर लगाए गए आरोपों की जांच करायी जाय जिसकी रिपोर्ट तय समय सीमा में आ जाये। उन्होंने कहा कि 105 प्रश्न विलोपित किये जाते हैं, सन्दर्भों को नज़रअंदाज़ किया जाता हैं ऐसी कार्यप्रणाली के कारण पीएससी सवालों के घेरे में है, मुकदमेबाजी आदि के हालात हैं जिसके कारण भर्ती प्रक्रिया में और अधिक विलंब होना संभावित है।

भाजयुमो अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि अनियमितताओं के कारण प्रदेश के युवा-युवतियों का भविष्य पूरी तरह अंधकारमय लग रहा है जिसके विरोध में आज हम प्रदेशभर में पुतला दहन कर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के युवाओं के हित में आगे भी लड़ाई जारी रखने की बात कही।

भाजयुमो राजधानी रायपुर के विरोध प्रदर्शन में भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय, उमेश घोरमोड़े, तुषार चोपड़ा, विजय व्यास, सुमित शर्मा, विशेष शाह, आकाश विग, विभोर शुक्ला, अश्वनी विश्वकर्मा, दीपक तन्ना, राहुल राय, फणीन्द्र तिवारी, सौरभ जैन, मनोज वर्मा, प्रणय तिवारी, प्रखर मिश्रा, राहुल राव, सोनू राजपूत, राहुल जैन अर्पित सूर्यवंशी, बिट्टू शर्मा, केदार यादव, अमरनाथ सिंह, विशेष विद्रोही, सहित भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT