छत्तीसगढ़ : रायपुर कटघोरा के छत्तीसगढ़ के प्राचीनतम मंदिरों में से एक भारत माता मंदिर जो कोरबा जिले के कटघोरा में स्थित है जिसके लिए पिछले कुछ वर्षों से संस्कार भारती द्वारा सामाजिक समरसता पर आधारित यह भारत माता पूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा था इस कड़ी में 3 फरवरी और 4 फरवरी को भारत माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र मै जुड़ावन शिंह ठाकुर,संदीप मित्तल अनुविधागिय अधिकारी पुलिस, महुलीकर सर आदि मौजूद यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें सभी समाजों के जरिए मिलकर अपनी सामाजिक संस्कृति आदि को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें हर समाज के जरिए अपनी सामाजिक उद्बोधन के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता है इस दौरान 3 फरवरी और 4 फरवरी को लगभग 17 समाजों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी प्रस्तुति दिया इस कार्यक्रम को देखने के लिए आस पास के ग्रमिड चेत्रो से लोग आते है लोगो को रजक समाज का शिव तांडव और यादव समाज का देशभक्ति साथ ही सूत सारथी समाज का देशभक्ति डांस ने लोगो का मन मोह लिया कार्यक्रम के संयोजक भरत भूसन साहू ने और इकाई के अद्याच लक्ष्मी गर्ग ने बहुत ही अच्छे दंगे से कार्यक्रम को सफल बनाया और इस कार्यक्रम का संचालन भी सफल तरीके से किया गया साथ ही सभी समाज को पुरस्कार स्वरूप शील्ड और मेडल दिया गया और संस्कार भारती कटघोरा इकाई के सदस्य पीएन योगी,भगत कुर्रे,अशोक रजक,पंकज dhulanhi,प्रतिमा सारथी,गंगा कोसिक अंत में आभार प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम कि समापन कि गोसना हुआ