महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर नशामुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस का आयोजन
HNS24 NEWS January 30, 2021 0 COMMENTSरायपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर समाज कल्याण मंत्री तथा छत्तीसगढ़ योग आयोग की अध्यक्ष अनिला भेंड़िया की अध्यक्षता में रायपुर के कलेक्टोरेट उद्यान परिसर में 30 जनवरी को सुबह 08 बजे नशामुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस का आयोजन किया जाएगा। समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ योग आयोग और समाज कल्याण विभाग के रायपुर जिला कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में नशापान करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण और नशामुक्ति के पक्ष में जनमत विकसित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस अवसर पर जनसामान्य तथा अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा नशामुक्ति का संकल्प एवं शपथ लिया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा,, विधायक रायपुर उत्तर कुलदीप जुनेजा एवं महापौर विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में संचालक समाज कल्याण पी. दयानंद,, रायपुर कलेक्टर एस. भारतीदासन, सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग के साथ ही समाज कल्याण विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं नगरवासी उपस्थित रहेंगे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण छत्तीसगढ़ योग आयोग के फेसबुक आईडी ChhatisgarhYogAayog में किया जाएगा, जिससे रायपुर के बाहर निवासरत योग साधक एवं जनसामान्य द्वारा आनलाइन संकल्प एवं शपथ लिया जावेगा। साथ ही छत्तीसगढ़ योग आयोग के सक्रिय योग साधकों को प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जावेगा।
कार्यक्रम में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिये भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा तथा नशापान से होने वाले दुष्परिणामों को फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शित कर जनसामान्य को नशामुक्ति के लिये जागरूक किया जाएगा।