राम-भक्त बनकर हिसाब मांगने की अनधिकार चेष्टा कर रहे कालनेमियों को समय आने पर छत्तीसगढ़ बेनक़ाब कर देगा : अनुराग अग्रवाल
HNS24 NEWS January 29, 2021 0 COMMENTSरायपुर।भारतीय जनता पार्टी के शहर ज़िला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे निधि-समर्पण अभियान को लेकर सुशील आनंद शुक्ला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को कांग्रेसियों की नासमझी और मानसिक व राजनीतिक दीवालिएपन का प्रतीक बताया है। अग्रवाल ने साफ़ लफ़्ज़ों में कहा कि जो लोग श्री राम मंदिर निर्माण के कार्य में लगातार बाधाएँ खड़ी करने का काम करते रहे, आज अचानक राम-भक्त बनकर प्रलाप करने लगे हैं और हिसाब मांगने की शर्मनाक व अनधिकार चेष्टा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ ऐसे कालनेमियों के प्रलाप की परवाह किए बग़ैर श्री राम मंदिर निर्माण के कार्य में अपना यथा शक्ति समर्पण व योगदान करके ऐसे लोगों को समय आने पर बेनक़ाब कर देगा। अग्रवाल ने कहा कि कितनी हास्यस्पद बात है कि मंदिर निर्माण समिति के सचिव चंपत राय बंसल छत्तीसगढ़ में हैं और भूपेश बघेल समिति को पत्र लिखकर अधिकृत व्यक्ति के बारे में जानकारी चाहते हैं। अगर वे सच्चे राम भक्त होते हैं तो चंपत राय से मिलकर अपने पार्टी के विधायक अमितेश शुक्ला से सीख लेते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए अपना सहयोग प्रदान करते ।
भाजपा शहर ज़िला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर हिसाब मांगने वाले कांग्रेसयों को पहले अपने राजनीतिक चरित्र और घोटालों के इतिहास को खंगाल लेना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुर में सुर मिलाते कांग्रेसियों को पहले इस बात का ज़वाब देना चाहिए कि मुख्यमंत्री बघेल के पिता के भगवान राम और हिन्दुत्व विरोधी प्रलाप पर उनकी ज़ुबान क्यों सिल जाती है? श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु चलाए जा रहे निधि-समर्पण अभियान में अवैध वसूली की बात कहकर मुख्यमंत्री बघेल ने एक नया झूठ प्रदेश को परोसा है। अग्रवाल ने सवाल किया कि निधि-समर्पण अभियान से कांग्रेसियों के पेट में क्यों मरोड़ उठ रहा है? वस्तुत: हर काम में कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार और घोटालों का चरित्र रखने वाली कांग्रेस और उसके नेताओं को हर ज़गह वही सब नज़र आता है और इसीलिए बेसुरा रूदाली-रोदन करके वे अपने वैचारिक-विकारों से प्रदूषण फैलाने में लगे रहते हैं।
भाजपा शहर ज़िला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कटाक्ष किया कि राम मंदिर निर्माण निधि-संग्रह का हिसाब मांगने वाले कांग्रेसी पहले अपने और अपनी मौज़ूदा प्रदेश सरकार की कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की काली कमाई का तो हिसाब दें, केवल नान घोटाले को लेकर भाजपा नेताओं की चरित्रहत्या की दूषित मानसिकता और राजनीतिक दीवालिएपन का परिचय हर बार देकर अपनी जगहँसाई न कराएँ। अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेसियों की सरकार की नाक के नीचे कोविड-19 की जाँच के लिए आरएनए एक्स्ट्रेक्शन किट की ख़रीदी के टेंडर में भारी अनियमितता का ताज़ा ख़ुलासा प्रदेश सरकार की कमीशनखोरी और काली कमाई का भंडा फोड़ने के लिए पर्याप्त है जिसमें स्वैब सैंपल के ज़रिए कोरोना के आरएनए की जाँच के काम आने वाली किट की ख़रीदी 320 रुपए में की जा रही है जबकि उसकी वास्तविक क़ीमत सिर्फ़ 100 रुपए बताई गई है। अग्रवाल ने हैरत जताई कि उक्त किट की आपूर्तिकर्ता कंपनी वही किट ओड़िशा और कर्नाटक में एक तिहाई दाम पर दे रही है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल