November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : प्रार्थी अमित कुमार गोयल ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नगर पंचायत कुंरा का रहने वाला है तथा प्रार्थी का ग्राम कुंरा में श्री खाटु श्याम राईस् मील है। ट्रक क्र0 सी जी 04 एल व्ही 9414 है जो राजवीर सिंग टाटीबंध रायपुर की है जिसे मासिक किराये में प्रार्थी द्वारा लिया गया है। उक्त ट्रक लगभग 20 दिन से राईस मील में धान एवं चावल लाने ले जाने का काम करता है। उक्त ट्रक का चालक दुर्गेश काछी है। दिनांक 18.01.2021 के शाम करीबन 06ः00 बजे ट्रक क्रमांक ट्रक क्र0 सी जी 04 एल व्ही 9414 में ग्राम खैरखुट सोसायटी से 750 कट्टा प्रत्येक कट्टा में 40 किलोग्राम का सरना धान भरकर चालक दुर्गेश काछी राईस मील के सामने रोड के किनारे लाकर खडी किया था। राईस मील में काम अत्यधिक होने से ट्रक को धान सहित बाहर में खडा किया गया था। दिनांक 20.01.2021 के शाम करीबन 07ः00 बजे चालक दुर्गेश काछी अपनी मां की तबियत खराब होना बताकर ट्रक की चाबी मील मंे छोडकर चला गया। दिनांक 21.01.2021 के सुबह करीबन 06ः00 बजे राईस मील का मिस्त्री जाहिद खान फोन कर बताया कि उक्त ट्रक अपनी जगह पर नहीं है। आसपास भी नहीं दिख रही है तब प्रार्थी राईस मील जाकर देखा तो उक्त ट्रक मौके पर नहीं था। कोई अज्ञात चोर उक्त ट्रक एवं ट्रक में भरे धान कीमती 16,00,000/- रूपये को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 38/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
ट्रक वाहन एवं उसमें भरे धान चोरी के प्रकरण को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा गंभीरता पूर्वक लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला सुश्री पारूल अग्रवाल, प्रभारी सायबर सेल श्री रमाकांत साहू एवं थाना प्रभारी धरसींवा को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना धरसींवा की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया जाकर प्रार्थी सहित राईस मील में काम करने वाले कर्मचारियों एवं आसपास के लोगों से घटना के संबंध विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही प्रकरण मंे मुखबीर भी लगाये गये। तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर टीम द्वारा डी.डी.नगर रायपुर निवासी मधु सागर उर्फ मोनू मानिकपुरी जो प्रार्थी के रिश्तेदार का ट्रक चालक है को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर मधु सागर उर्फ मोनू मानिकपुरी द्वारा ट्रक एवं उसमें भरे धान को चोरी करना स्वीकार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिनांक घटना को वह मौका देखकर राईस मील के रोड किनारे खड़ी उक्त ट्रक एवं उसमें भरे धान कट्टा को चोरी कर ले जा रहा था इसी दौरान बेमेतरा एवं कवर्धा के बीच ट्रक खराब होने से वह ट्रक एवं उसमें भरें धान कट्टा को छोड़कर वापस अपने घर आ गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की क्रमांक ट्रक क्र0 सी जी 04 एल व्ही 9414 एवं ट्रक में भरे 750 कट्टा धान जुमला कीमती 16,00,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी – मधु सागर उर्फ मोनू मानिकपुरी पिता स्व0 दयाराम मानिकपुरी उम्र 23 साल निवासी यादव पारा बांसटाॅल डी.डी. नगर रायपुर।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT