आज नेताजी जी का जयंती का कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए शामिल
HNS24 NEWS January 23, 2021 0 COMMENTSरायपुर :नेताजी सुभाष चंद्र की जंयती पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा है कि नेताजी का बलिदान देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
23 जनवरी 2021 से महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नेताजी सुभाषचंद्र बोस 125 वी जयंती वर्ष की शुरूआत के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन मे एक संगोष्ठी का किया गया था । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । नेताजी सुभाषचंद्र बोस पर वक्तव्य देने के लिये प्रोफेसर सौरभ बाजपेयी विशेष रूप से आमंत्रित थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर नेताजी बोस को अपनाना है तो सावरकर और गोडसे को छोड़ना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, दो व्यक्ति ऐसे हुए जो जीवन का शुरुआत किसी भी और रूप में किये और अंतिम दौर में कुछ और हो गए। महात्मा गांधी ने वकील से शुरुआत की फिर धीरे धीरे महात्मा बन गए। इसी तरह सुभाष जी ने सिविलियन के रूप में जीवन की शुरुआत की और मिलिट्री मैन बन गए।
वैचारिक मतभेद होने के बाद कांग्रेस के संविधान में हिंसा नहीं करने की बात कही गई है। इतिहास हम नहीं जानते इसलिये व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर लोग कर रहें हैं। नेता जी शब्द केवल सुभाष चंद्र बोस के लिए हो। बीजेपी पर तंज कसते हुये कहा, वैचारिक रूप से नेताजी को अपना लो, फिर सावरकर और गोडसे को छोड़ना पड़ेगा
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी कार्यक्रम में स्थानीय प्रदेश पदाधिकारियों ,मंत्री अमरजीत भगत,मंत्री कवासी लखमा,मंत्री जाय सिंह अग्रवाल , विधायक, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व विधायकों, जिला एवं कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठो विभाग के जिला, ब्लाक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के सदस्यों, नगरीय-निकाय, त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों वरिष्ठ कांग्रेसजन, कार्यकताओं को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म