November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : दिनांक13 जनवरी 2020/ व्यंग्य ‘नाटक गदहा’ के बिहाव ने यहां लोगों को खूब हंसाया वहीं नक्सली हिंसा से पीड़ित परिवार के विभिन्न पक्षों पर आंखे हुई नम। साईंस कॉलेज मैदान में चल रहे युवा महोत्सव में कई नाटकों का मंचन किया गया। गरियाबंद के युवाओं ने रविशंकर विश्वविद्यालय के प्रेक्षा गृह में आतंकवाद की ओर भ्रमित हुए युवाओं की मानसिकता को ब्रेनवाश और नक्सली हिंसा से पीड़ित परिवार की कहानी की मार्मिक प्रस्तुति दी। प्रस्तुति में लोक नृत्य और वाद्ययंत्रों का अच्छा संयोजन किया गया।

रायपुर जिले के कलाकारों ने व्यंग्य नाटक गदहा के बिहाव से लोगों को खूब हंसाया। इस नाटक के माध्यम से मोबाइल एडिक्शन जैसी समस्याओं को सामने लाने का भी प्रयास किया। जांजगीर-चांपा जिले के युवाओं ने शक्ति का कैसा सशक्तिकरण नाटक के द्वारा पारिवारिक हिंसा और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यहार को दिखाया गया। वनांचल बस्तर जिले से आए कलाकारों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष कर रहे ग्रामीणों की पीड़ा को सामने लाया। प्रेक्षा गृह में विभिन्न जिलों से आए युवा कलाकारों ने एकांकी विधा की प्रस्तुति पर दर्शकों की खूब ताली बटोरी। समाज की कुरीतियों को सामने लाया। वहीं मध्यम वर्गीय परिवार की समस्याओं को सामने लाकर लोगों को भावुक किया। एकांकी में ग्रामीण परिवेश और आंतकवाद की समस्याओं को भी मंच पर सामने लाने का प्रयास किया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT