भारतीय जनता पार्टी के सारे नेता अपना धान बेच चुके हैं , इसका मतलब यह है कि दिल से वह छत्तीसगढ़ की नीति है कांग्रेस की जो नीति है उसका लाभ भी ले रहे हैं : सीएम भूपेश बघेल
HNS24 NEWS January 22, 2021 0 COMMENTSरायपुर : आज छ ग के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हुए , विवेकानंद एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा दिल्ली जाना हो रहा है,कुछ वरिष्ठ नेताओं से भेंट और मुलाकात है जिस पर जाना हो रहा है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा
राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए समय चयनित हो गया है और मैं तो पहले से ही कह रहा हूं कि राहुल गांधी जी को अध्यक्ष पद को स्वीकार कर लेना चाहिए जब हटे थे तब भी हमने कहा था कि आप ना हटे और आज भी हमारे यही कहना है राहुल गांधी जी को पद स्वीकार कर लेना चाहिए।
छ ग के सीएम भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे को लेकर कहा यदि बाढ़ आने की कमी होती तो 15 सालों में जितना रमन सिंह ने जितना धान नहीं खरीदा उससे डेढ़ गुना ज्यादा धान खरीदी हो गई तो बिना बारदाना देने की खरीदी हो गई क्या बारदाना केंद्र सरकार हमें अड़चन डाली फिर भी हम लोग उतने बारदाना देने की व्यवस्था कर लिए और कोरोना कॉल में भी हमने व्यवस्था की, सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा अब भारतीय जनता पार्टी के सारे नेता अपना धान बेच चुके हैं , इसका मतलब यह है कि दिल से वह छत्तीसगढ़ की नीति है कांग्रेस की जो नीति है उसका लाभ भी ले रहे हैं और समर्थन भी कर रहे हैं तभी तो हमारे यहां धान बेचे हैं और यदि आज रमन सिंह जी ने ट्वीट किया है मक्का को निजी क्षेत्र में बेचे तो ज्यादा कीमत मिलेगा तो धान को क्यों नहीं भेजे दूसरे राज्य में या निजी मंडियों में जाना चाहिए था इसका मतलब यह है पिछले साल मक्का निश्चित रूप से 1000 से 12 सो रुपए में बिका था इस साल डिमांड बढ़ी है इसलिए रेट बढ़ा है और हमारी नीति भी देखिए हम मक्का भी खरीदने जा रहे हैं जब आप समर्थन मूल्य में खरीदेंगे जैसे हमने महुआ को हमने समर्थन मूल्य में खरीदा ₹17 का जब डिमांड बढ़ी तो हमने ₹30 में कई देखिए उसके बाद बाहर में 35 से ₹40 में बिका है महुआ ईमली भी इसी प्रकार ज्यादा कीमत में बिका है अगर सरकार समर्थन मूल्य में खरीदारी करें तो निजी व्यापारी है उससे ज्यादा में खरीदेंगे यह पहले व्यवस्था थी और यह व्यवस्था लागू कर दिया जाए तो किसानों की व्यवस्था पूरे देश में सुधर जाएगी।