बदलापुर के मुख्यमंत्री को न्याय व्यवस्था पर विश्वास नही : शिवरतन शर्मा
HNS24 NEWS February 4, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर भाजपा नेताओं पर कांग्रेस द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने पर अपनी प्रतिक्रिया में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बदले की भावना से शुरू से कार्य कर रही है और अभी प्राथमिकी दर्ज कराना इसका एक और उदाहरण है।
शर्मा ने कहा कि अंतागढ़ का मामला कांग्रेस पार्टी पहले ही हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में हार चुकी, थी उस मामले पर एसआईटी का गठन पहले ही असंवैधानिक था और अब रात 1ः30 बजे थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाना कांग्रेस सरकार की बेचैनी और हड़बड़ाहट राजनीतिक बदले का उदाहरण है। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी के आपातकाल का विरोध कर उन्हें सत्ता से बेदखल किया था और अब बदलापुर की सत्ता का भी विरोध भाजपा कार्यकर्ता हर स्तर पर करेगा। कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल नकारात्मक राजनीति का वही रास्ता अपना रहे है जो 2000-2003 तक कांग्रेस सरकार ने अपनाया था। उन्होंने कहा कि सरकार महीने भर में हांफ रही है। चुनाव मं किए वादों को पूरा करने में विफल होने पर यह मुद्दों को डायवर्ट करने के लिए ऊल-जूलूल हरकत कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे हरकतों के खिलाफ लगातार संघर्षरत रही है। हर चुनौतियों का सामना करने भाजपा तैयार है, निश्चित ही शासन की हर साजिशों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी। शर्मा ने कहा कि समूची पार्टी अपने नेताओं के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।