पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की रिपोर्ट ना लिखे जाने के विरोध में भाजपा रायपुर ने थाना का घेराव कर धरना दिया।
HNS24 NEWS January 12, 2021 0 COMMENTSरायपुर ! रायपुर के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के जनप्रतिनिधि द्वारा वार्ड के अनुसूचित जनजाति परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर , परिवार की महिलाओं से दादागिरी कर मारपीट करने, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने व जातिसूचक गाली देने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की रिपोर्ट ना लिखे जाने के विरोध में रायपुर जिला अध्यक्ष श्री चंद सुंदरानी के नेतृत्व में भाजपा रायपुर जिला कार्यकर्ताओ ने विशेष थाना का घेराव कर धरना दिया।
श्रीचंद सुंदरानी ने कहा जब से कांग्रेस सरकार आई है । रायपुर राजधानी में अपराध की बाढ़ आ गई है। 1 साल के अंदर रायपुर में 100 के लगभग हत्याएं हो चुकी है। छुरेबाजी, नशा खोरी, अवैध शराब बिक्री आम बात हो गयी है। अपराधी इतने दुःसाहसी हो गए हैं की हत्या कर उसका वीडियो जारी करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन वही और पुलिस भी वही है परंतु सत्ताधारी लोगों के लगातार हस्तक्षेप के कारण आज कानून व्यवस्था चरमरा गई है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण आज की घटना है। यह लोकतंत्र की सबसे शर्मनाक बात है कि चुना हुआ जनप्रतिनिधि खुद अपराध में लिप्त हो जाए।
भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में थाने का घेराव करने के पश्चात पुलिस प्रशासन ने पार्षद कामरान अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की । सुंदरानी ने कहा ,हम लगातार जिले के पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहेंगे व जनता के लिए संघर्ष करेंगे ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर , प्रफुल्ल विश्वकर्मा,लता सुनील चौधरी, अवतार बागल ,अनुराग अग्रवाल, अमरजीत छाबड़ा, हरीश ठाकुर,गुंजन प्रजापति ,योगेंद्र वर्मा ,बजरंग ध्रुव,रितेश मोहरे,राहुल राय ,अर्पित सूर्यवंशी,बिट्टू शर्मा, कुशाल गिरी गोस्वामी ,दीपक ग्वाल ,आलोक शर्मा , प्रणय साहू ,गुड्डू वैष्णव, शुभम , सोनू यादव उपस्थित थे।