November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार शाम 6 बजे भाजपा के रायगढ़ प्रत्याशी ओपी चौधरी के समर्थन में रोड शो के लिए रायगढ़ पहुंचे। रोड शो से पहले अपने उद्बोधन में उन्होंने लोगों से 2024 में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने और प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। श्री शाह ने कहा कि ओपी चौधरी जब इस्तीफा सौंपने आए थे तो मैं पार्टी का अध्यक्ष था। मैंने उन्हें समझाया था कि नौकरी से इस्तीफा मत दो लेकिन ओपी चौधरी ने राजनीति में जाकर लोगों की सेवा करने की ठानी। आप ओपी चौधरी को आशीर्वाद दें। ओपी चौधरी को आपका बड़ा सेवक बनाने की जिम्मेदारी हमारी है।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह का रोड शो टाउन हॉल के पास से शुरू हुआ। रोड शो के दौरान सुभाष चौक, गददी चौक, हटरी चौक, कोतरा रोड थाना, हन्डी चौक, होते हुए सती गुड़ी चौक तक रास्ते भर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करने के लिए दोनों ओर बड़ी संख्या में जनसमूह एकत्र रहा। रास्ते भर हर चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता ने पुष्पवर्षा कर श्री शाह का स्वागत किया। रोड शो के दौरान पूरा रायगढ़ शहर भाजपामय हो गया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुबह से शाम तक कई जनसभाओं और रथ सभाओं को संबोधित किया। इसके बाद शाम को रायगढ़ में आयोजित रोड शो में शामिल होने श्री शाह रायगढ़ पहुंचे और उन्होंने रायगढ़ की जनता का दिल जीत लिया। श्री शाह ने कहा कि मोदी जी की हर गारंटी पूरी होगी इसका पूरे छत्तीसगढ़ सहित रायगढ़ की जनता को पक्का भरोसा है और आज यहां रोड शो में जिस तरह से पूरा रायगढ़ सड़क पर उतरा है वह इसकी पूरा गारंटी दे रहा है कि छत्तीसगढ़ के सभी अंचलों में कमल खिलने के साथ-साथ रायगढ़ अंचल में कमल खिल रहा है और भाजपा की सरकार बन रही है। आज यह सुनिश्चित हो गया कि अब छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार जाने वाली है और भाजपा की ईमानदार सरकार आने वाली है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT