November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

सीधी : सीधी में एक दर्जन से ज्यादा कौओं की मौत के बाद पशु विभाग में हड़कंप मच गया है। मृत कौओं के सैंपल भोपाल भेज दिए गए हैं। जिले के अधिकारियों ने सभी जगह अलर्ट रहने के लिए कहा है। कौओं की मौत को लेकर तुरंत जानकारी देने के लिए कहा गया है। वहीं इस बीच मड़वास स्कूल में शनिवार को मृत कौए के मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने स्थानीय पशु विभाग के अधिकारियों को सूचना भी दी, लेकिन जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे। रात तक कौआ वहीं पड़ा रहा। लोगों ने बताया कि इस प्रकार की परिस्थितियों में कौए को हाथ लगाने से डर लगा। लोग बोले कि हमने जिम्मेदारों को सूचित भी किया, लेकिन रात तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा। मड़वास स्कूल के समीप कौआ मृत मिला था। जिसका कारण अभी अज्ञात है, लेकिन सूचना के बाद विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। इस मामले में जब पशु चिकित्सक से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया।

कलेक्टर रवींद्र चौधरी ने स्टार समाचार से बातचीत में बताया कि एक सप्ताह में रिपोर्ट आने की संभावना है, लेकिन कौओं की मौत के कारण कई हो सकते हैं।
पोल्ट्री और प्रवासी पक्षियों की विशेष निगरानी के लिए जिलों में पदस्थ पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा गया है। कौओं की मृत्यु की सूचना प्राप्त होते ही जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में स्थानीय प्रशासन और अन्य विभागों के समन्वय से तत्काल नियंत्रण की कार्रवाई कर रिपोर्ट भोपाल भेजी जाएगी। संबंधित स्थल का भ्रमण कर आसपास के क्षेत्रों में भी नियंत्रण के उपाय करने के लिए कहा गया है। पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार, जलाशयों और प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी की जा रही है। जिले में अमले को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीपीई किट, एंटी वायरल ड्रग, संक्रमित सामग्री और आहार का डिस्पोजल और डिसइन्फेक्शन सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
पक्षियों की आँख, गर्दन और सिर के आसपास सूजन है। आंखों से रिसाव हो रहा है। कलगी और टांगों में नीलापन आ रहा है। अचानक कमजोरी, पंख गिरना, पक्षियों की फुर्ती, आहार और अंडे देने में कमी दिखाई देने के साथ असामान्य मृत्यु दर बढ़े, तो सतर्क हो जाए। पक्षियों की मृत्यु की सूचना तत्काल स्थानीय पशु चिकित्सा संस्था या पशु चिकित्सा अधिकारी को दें।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT