November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

जयपुर(राजस्थान) : प्रदेश में घूमने आने वाले देशी-विदेशी पावणे अब होटल ही नहीं, घरों में भी रह सकेंगे. इसके लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट ने एक खास प्लान तैयार किया है,जिसके तहत घरों में पीजी बनाकर आप मेहमानों को ठहरा सकते हैं. इसके लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट सर्टिफिकेट भी जारी करेगाा।
कोरोना संकट के समय लोगों को राहत प्रदान करने के लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट ने घरों में टूरिस्टों के लिए पीजी सुविधा देने का प्लान तैयार किया है, जिससे पर्यटकों को तो महंगी होटलों से तो निजात मिलेगी ही, स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. पर्यटन स्थलों के आसपास बड़े मकान वाले पीजी रखना चाहते हैं तो उन्हें टूरिज्म डिपार्टमेंट में रजिस्टर करवाना पड़ेगा. इसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. अभी विभाग ने इसका खाका तैयार किया है. सीएम से मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाएगा।
पर्यटकों को पेइंग गेस्ट बनकर रहना ज्यादा पसंद
देश-विदेश के कई पर्यटक ऐसे हैं, जो होटल में ठहरने की बजाय किसी के घर में पेइंग गेस्ट बनकर रहना ज्यादा पसंद करते हैं. कई पर्यटन स्थलों पर ऐसी सुविधा पहले से ही है, पर उसे स्थानीय लोग अपने स्तर पर ही चला रहे हैं. विभाग की ओर से सर्टिफिकेट मिलने पर टूरिस्टों को भी भरोसा हो सकेगा.वहीं, अतिथियों के लिए छोटे स्तर पर पीजी उपलब्ध कराने वाले आमेर निवासी राजू बताते हैं कि इससे रोजगार भी मिलेगा और अतिथियों को भी परिवार जैसी जगह रहने के लिए मिलेगी.
*क्या है टूरिज्म विभाग के अधिकारियों का कहना*
टूरिज्म विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इससे पर्यटकों को भी राहत मिलेगी. इसके साथ ही पर्यटक स्थानीय संस्कृति, रहन सहन, खान पान से भी रूबरू हो सकेंगे. पर्यटन विभाग ने नए प्रस्ताव को लेकर स्थानीय निकाय विभाग, पीडब्ल्यूडी से भी कमेंट्स ले लिए हैं. अब विभाग इसका ड्राफ्ट फाइनल कर रहा है ताकि इसे जल्दी लागू किया जा सके।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT