मुख्यमंत्री नारायणपुर में तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों को करेंगे पुरस्कृत
HNS24 NEWS January 9, 2021 0 COMMENTSरायपुर / राज्य शासन द्वारा तेन्दूपत्ता संग्राहकों सहित वनवासियों के हित में विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नारायणपुर जिले के 9 तथा 10 जनवरी को अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान वन धन विकास केन्द्रों के निरीक्षण सहित तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवार के प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत राशि वितरित करेंगे।
इस तारतम्य में प्रधान मुख्य वनसंरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि नारायणपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत छह प्रतिभाशाली बच्चों को एक लाख 30 हजार रूपए की राशि वितरित की जाएगी। प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोजप संघ श्री संजय शुक्ला ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत समस्त तेन्दूपत्ता संग्राहकों के बच्चों, जिन्होंने कक्षा 10वीं में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त की हो ऐसे छात्र-छात्राओं को 15 हजार रूपए और कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 25 हजार रूपए की पुरस्कार राशि दी जाती है। वनमंडलाधिकारी नारायणपुर एन.आर. खूंटे ने बताया कि पुरस्कृत होने वाले छह छात्र-छात्राओं में चार विद्यार्थी कक्षा 12वीं तथा दो विद्यार्थी कक्षा 10वीं से शामिल हैं। इनमें प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति गढ़बेंगाल से छात्र नरेन्द्र, नारायणपुर से कुमारी ललेश्वरी उसेण्डी, सौरव कुमेटी तथा अरूण मानकर को 25-25 हजार रूपए की राशि वितरित की जाएगी। इसी तरह प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के अंतर्गत जितेन्द्र कावड़े और प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति सोनपुर से कुमारी सुरेखा को 15-15 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म