November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

बिलासपुर : लोगों को घर बनाकर सपना दिखाने वाला अधिकारी से सांठ गांठ कर  मिलीभगत करने वाला बिल्डर सरकारी जमीन में आपर्टमेन्ट बना कर ठगी करने वाले एक बिल्डर को आखिरकार तारबाहर पुलिस ने एक साल ने गाजियाबाद पुलिस के मदद से बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सरकारी जमीन में अपार्टमेंट बनाकर लोगो से सौदा कर रहा था। इसके अलावा कई बैंक से लोन निकालकर भी धोखाधड़ी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार एनई कालोनी निवासी संतोष राय और शीतला प्रसाद त्रिपाठी ने तारबाहर थाने में शिकायत किया था कि राजेश सेठ व रजनी सेठ ने विनायक हाइट्स में फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी किया है। उनका आरोप है कि आरोपी सेंट बैंक के अधिकारियों के साथ मिलकर क्रमश: 27 लाख और 27 लाख 50 हजार रुपए का लोन पास कराके धोखाधड़ी की है। अपार्टमेंट में फ्लैट के लिए घूमता रहा, महीनों घुमाने के बाद न तो फ्लैट दिया और न ही लोन की राशि लौटाई। तारबाहर थाने में जुर्म दर्ज होने के बाद बिल्डर दम्पत्ति फरार हो गए। इसके बाद से ही पुलिस उनके तलाश में थी। कुछ दिन पहले मुखबिर से आरोपियों के गाजियाबाद में छुपे होने की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस ने गौर सिटी नोएडा के एक मकान में दबिश देकर राजेश सेठ को गिरफ्तार कर बिलासपुर ले आई। मंगलवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहाँ से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT