लायंस क्लब दुर्ग आस्था ने किया दुर्ग महिला सफ़ाई कर्मी का सम्मान एवं कराया गया भोजन
HNS24 NEWS December 31, 2020 0 COMMENTSदुर्ग : लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अय्युब खान ने जानकारी दी की घनश्यम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय दुर्ग के सभागार में लायंस क्लब दुर्ग आस्था ने नगर निगम दुर्ग उत्कृष्ट सफ़ाई एवं स्वच्छता महिला कर्मियों सम्मान समोरोह रखा गया था !
इस शानदार सम्मान समोरोह के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के रिजन चेयरमैन अनिल अग्रवाल,कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग नगर निगम के सभापति राजेश यादव,विशेष अतिथि लायंस क्लब चेयरपर्सन अय्युब खान, लायंस क्लब दुर्ग आस्था के अध्यक्ष ड़ा. ललित भुवाल एवं लायँस क्लब की सचिव श्रीमती ममता सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित हुये !
सर्वप्रथम सरस्वती देवी के चित्र पर मल्यारपण और दीप प्रजलवित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया मुख्यअतिथि रिजनचेयरमै अनिल अग्रवाल ने कार्यक्रम उपस्थित नगर निगम सफ़ाई कर्मियों, अर्या कन्या महाविद्यालय के शिक्षक गण एवं लायँस क्लब के सदस्यों को संभोधित करते हुये कहा की सफ़ाई और स्वच्छ कर्मियों की जितनी भी तारिफ़ करे वो बहुत कम है जिस तरह लोग अपने घर हो दुकान हो या कार्यालय को साफ़ सफ़ाई करते है उसी तरह ये सफ़ाई कर्मी रोज़ सुबह से अपने अपने घरों को छोड़कर पहले हमारे शहरों को साफ़ सफ़ाई एवं स्वच्छ करने निकल जाते है कोरोना काल में भी इनके योगदान बहुत महतपूर्ण है
सफ़ाई स्वच्छता कर्मियों का सम्मान कर गौरवान्वित महसूस कर करे रहे है
कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुये क्लब अध्यक्ष ड़ा.ललित भुवाल, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अय्युब खान. सचिव ममता सिंह एवं महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती रश्मि सभी ने सफ़ाई स्वच्छता कर्मियों के खूब प्रशंसा किया और कहा की बहुत से लोग बोल चाल मे इन कर्मियों को कचरा वाली या कचरा वाला बोलते है जो ग़लत है जबकि इन्हें सफ़ाई वाला या वाली बोला जाना चाहिये !अतिथियों के सम्बोधन के बाद सम्मान समारोह शुरू हुवा जिसने लगभग नगर निगम दुर्ग के उत्कृष्ट 85 माहिला सफ़ाई स्वच्छता कर्मियों को श्रिफल, साड़ी,हेड मास्क,फ़ेस मास्क देकर सम्मानित किया गया और अंत में सभी को भोजन भी कराया गया ।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती दिपजनी भट्टाचार्य ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रिजन चेयरमैन अनिल अग्रवाल, निगम सभापति राजेश यादव, दुर्ग शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अय्युब खान,क्लब अध्यक्ष ड़ा.ललित भुवाल ,सचिव ममता सिंह क्लब के सदस्या रीना भट्टाचार्य , रश्मि गुप्ता , मालिका,रेवती खपेडकर सहित क्लब अन्य सदस्यजन एवं घनश्यम सिंह अर्या कन्या महाविद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म