जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला अंतर्गत बगीचा चौकी थाना क्षेत्र के दो नाबालिक लड़की हीरोइन बनने के लिए घर छोड़कर भाग गई है। अब उन दोनों लडकियो को उदय पुर पुलिस ने पकड़ लिया है और बगीचा पुलिस टीम उनको लेने के लिए रवाना हो चुकी है।
पूरी मामला
जशपुर जिला के बगीचा चौकी क्षेत्र के झगरपुर गांव के दो मां नाबालिक लड़कियां हीरोइन बनने के लिए घर में बिना बताए भाग गई हैं।
दिनांक 24 दिसंबर को रात्रि 12:00 बजे झगरपुर थाना बगीचा से दोनों नाबालिक
लड़कियां बगीचा से रात्रि बस से रांची गई एवम् रांची से पटना गई । दोनों बच्चियों फोन नहीं पकड़ी थी जिससे गणपति होटल पटना के फोन से अपनी सहेली नगमा को फोन की नगमा अपने घर में बताई की पदोनों लड़कियां पटना में है तब घर वालो को पता चला । घर वाले बगीचा पुलिस से संपर्क किए , नगमा से पूछताछ करने पर बताई की यू ट्यूब के माध्यम से हीरोइन बनने मुंबई जाना बताई, जहा से तुरत टीम बनाकर पटना के लिए रवाना किया गया , फोन किए मोबाइल को ट्रेश कर पटना गणपति होटल पहुंचे जहां से 2 घंटा पहले दोनों लड़कियां होटल छोड़ कर मुंबई के लिए रवाना हो गई थी , पटना में दोनों लड़कियां नहीं मिली टीम वहा पर बस स्टैंड रेलवे में दिन भर पता की कोई पता नहीं चला, दोनों लड़कियां पटना से दिल्ली पहुंची तब सुबह सीतापुर के एक मित्र को फोन की जो शाम को नगमा को बताई कि दोनों लड़कियां दिल्ली में है जहां से मुंबई के लिए निकली है तब बगीचा पुलिस के द्वारा दिल्ली से जिस फोन से फोन आया उस आटो वाले से संपर्क किया गया जिसके माध्यम से दिल्ली से मुबंई जाने वाली बस के पता चला एवम् अशोका बस ट्रैवल्स के बस मालिक से संपर्क कर के उक्त बस का बस ड्राइवर का नंबर, बस का नंबर एवम् अगले स्टॉप उदयपुर राजस्थान के ट्रैवल एजेंट का नंबर लिए गया बस ड्राइवर से तस्दीक किया गया जो दोनों लड़कियों को बस में बैठे होना बताए उदयपुर सेक्टर 6 के सीआई से संपर्क कर 28 तारिक को अशोका ट्रैवल्स उदयपुर के रेती बस स्टैंड पहुंचने की बात बताई गई जहा पर उदयपुर पुलिस के द्वारा उक्त बस से दोनों लड़कियों को बरामद कर बगीचा पुलिस को बताया गया । जहा से तुरन्त पुनः टीम तैयार कर उदयपुर के लिए रवाना किया गया है ।
बगीचा थाना प्रभारी का कहना
थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने कहा हमारे पास थाना में परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही की। दोनों नाबालिक लड़कियां बगीचा थाना क्षेत्र के हैं जो 24 दिसम्बर की रात में अपने घरवालों को बिना बताए घर से भाग गए थे हीरोइन बनने के लिए निकले हुए थे। दोनों लड़कियों की लोकेशन ट्रेस किया गया और उनको उदयपुर में होने की जानकारी मिली जिस पर उदयपुर पुलिस को कांटेक्ट किया गया और अब जिनको पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है। बगीचा पुलिस टीम उनको लेने के लिए रवाना हो चुकी है।
पुलिस लगाया धारा
थाना बगीचा पुलिस ने क्राइम नंबर 227/20
धारा 363 आई पी सी केे तहत मामला दर्ज किया ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म