November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर/दिनांक 23 दिसम्बर 2020/भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के स्वीकृति एवं कार्यो को लेकर प्रश्न उठाया। उन्होंने अपने प्रश्न में नगरीय प्रशासन मंत्री से पूछा कि रायपुर स्मार्ट सिटी के गठन के बाद से रायपुर शहर के कौन कौन से विकास कार्य, कितनी कितनी राशि की, कितने कार्य स्मार्ट सिटी प्लान के तहत स्वीकृति ली गई थी। कब-कब ली गई। स्वीकृत कार्यों की क्या स्थिति है, कार्यवार जानकारी देवे। स्वीकृत कार्यों का टेंडर कब कब किया गया। किस किस एजेंसी को कितने कितने कार्य कितनी कितनी राशि का दिया गया। श्री अग्रवाल ने विभागीय मंत्री से पूछा कि क्या रायपुर स्मार्ट सिटी लि. ने प्लान के तहत स्वीकृत कार्यों में कोई बदलाव भी किया है, यदि हां तो किस किस कार्यों का। प्लान में बदलाव की जरूरत क्यों पड़ी। में बदलाव के अनुमति कब ली गई, किससे ली गई, अनुमति की प्रति उलपब्ध करावे। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की एडवाजरी कमेटी की बैठक गठन के बाद कितनी बार कब कब हुई। क्या बैठक में शहर के अंदर मुख्य मार्गों की बिजली की वायरिंग को अंडरग्राउण्ड बिछाने का प्रस्ताव था। यदि हां तो उस पर क्या कार्यवाही की गई।

विभागीय मंत्री शिव डहरिया ने जानकारी दी है कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्लान के तहत् स्वीकृत कार्यो में बदलाव किये गये हैं। फील्ड परिस्थितियों के अनुसार कार्यो के सरल क्रियान्वयन हेतु स्वीकृत प्लान में बदलाव किए गए। जिसकी अनुमति रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड आॅफ डायरेक्टर एवं भारत सरकार, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय से समय-समय पर ली गई है।
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की एडवाजरी कमेटी की बैठक गठन के उपरान्त 03 बार आयोजित की गई है। एडवाजरी कमेटी की तीसरी बैठक दिनांक 05.10.2020 को बिजली की वायरिंग को अंडरग्राउण्ड बिछाने का प्रस्ताव तैयार करने प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में उक्त कार्य का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT