चिरमिरी कोच जोड़ने की रखी जायेगी मांग : चिरमिरी पूर्व महापौर डोमरु रेड्डी
HNS24 NEWS December 19, 2020 0 COMMENTSचिरमिरी : चिरमिरी के पूर्व महापौर , डीआरयूसीसी के सदस्य के. डोमरु रेड्डी ने आगामी 21 दिसम्बर को होने वाली डीआरयूसीसी की वर्चुअल मीटिंग में चिरमिरी- बिलासपुर ट्रेन को प्रारम्भ कर उसे दुर्ग या राजनांदगांव तक बढ़ाने सहित दुर्ग- अम्बिकापुर व जबलपुर- ट्रेन को नागपुर हाल्ट स्टेशन में स्टॉपेज देने तथा दुर्ग – अम्बिकापुर ट्रेन में बिजुरी से लगने वाले चिरमिरी के तीनों कोच को प्रारम्भ करने की मांग पुरजोर तरीके से रखने की बात कही है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए पूर्व महापौर व डीआरयूसीसी सदस्य के. डोमरु रेड्डी ने बताया कि उपरोक्त तीनो मांगो का प्रस्ताव डीआरएम बिलासपुर को भेज दिया गया है, जिस पर आगामी 21 दिसम्बर को होने वाली दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सलाहकार समिति की आयोजित हो रहे प्रथम वर्चुअल बैठक में चर्चा होगी। श्री रेड्डी उपरोक्त संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना के कारण देशभर में लागू किये गए लॉकडॉउन के समय देश की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया था। कुछ माह बाद लॉक डॉउन शिथिल होने पर रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को प्रारम्भ किया गया, लेकिन चिरमिरी – बिलासपुर ट्रेन अब तक चालू नही हो सकी है जिसके कारण चिरमिरी के साथ-साथ खड़गवां, मनेंद्रगढ़, खोंगापानी, लेदरी, झगराखांड सहित आस – पास के क्षेत्र के लोगो को खासकर इलाज के लिए बिलासपुर, रायपुर व अन्य बड़े शहर जाने वाले लोगो, छोटे व्यापारियों, शासकीय कार्य से आने – जाने वाले लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा मजबूरी में अतिरिक्त खर्च कर गाड़ी बुक कर अपना काम करना पड़ रहा है।
इसी प्रकार लॉकडॉउन के शिथिल होने पर दुर्ग- अम्बिकापुर व जबलपुर – अम्बिकापुर ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर चालू तो किया गया, लेकिन उसका स्टॉपेज नागपुर हाल्ट स्टेशन में खत्म कर दिया गया जिसके कारण इन दोनों ट्रेनों में सफर करने वाले चिरमिरी, खड़गवां व मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के यात्रियों को बिजुरी या बैकुंठपुर से ट्रेन पकड़ना पड़ रहा है जिसके कारण उन्हें भारी असुविधा व अतिरिक्त खर्च का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार चिरमिरी – बिलासपुर ट्रेन बन्द होने के कारण दुर्ग अम्बिकापुर ट्रेन में लगने वाले तीनो चिरमिरी कोच को भी बन्द कर दिया गया है, जिसे भी प्रारम्भ करने की मांग इस वर्चुअल मीटिंग के प्रस्ताव में शामिल है। श्री रेड्डी ने कहा है कि उपरोक्त तीनो मांगो को वे आगामी 21 दिसम्बर को होने वाली डीआरयूसीसी की वर्चुअल मीटिंग में पुरजोर तरीके से रखेंगे। उन्हें पूरा विश्वास है कि 21 दिसम्बर की बैठक के बाद क्षेत्र के निवासियों को इन समस्याओं से निजात मिल जाएगी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म