शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार को अंतिम सलामी माना में दी जाएगी
HNS24 NEWS December 14, 2020 0 COMMENTSरायपुर : छ ग के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों द्वारा बरामद IED को डिफ्यूज करने के दौरान हुआ ब्लॉस्ट । ब्लास्ट में कोरबा बटालियन के डिप्टी कमांडर घायल होने के बाद रायपुर लाया गया जहां उनकी लाज चल रही थी इस दौरान हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।कोबरा 203वीं बटालियन के डिप्टी कमांडर विकास रविवार को सुकमा में IED डिफ्यूज करने के दौरान हुए धमाके में घायल हुए थे। इलाज के दौरान शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार को अंतिम सलामी माना स्थित चौथी बटालियन के परेड ग्राउंड में साढ़े 11 बजे दी जायेगीी।
गौरतलब है कि सुकमा जिले के पलोड़ी और किस्टाराम गांवों के बीच कोबरा की 208वीं बटालियन की एक टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान टीम को माओवादियों द्वारा लगाया गया एक IED नज़र आया था। जिसे निकालने में टीम ने सफ़लता पाई, पर जब टीम के द्वारा उसे डिफ्यूज करने के लिए रखा गया था, उसी वक़्त अचानक IED में ज़ोरदार धमाका हुआ था।
RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT