कवर्धा की घटना पर पूर्व मंत्री कश्यप ने दु:ख जताया, कहा- प्रदेश सरकार भयादोहन कर अपनी बात मनवाने पर आमादा है
HNS24 NEWS December 13, 2020 0 COMMENTSरायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कवर्धा की घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस तरह का अमानवीय कृत्य प्रदेश की सरकार आंदोलनकारी युवाओं के साथ कर रही है, उसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है।
भाजपा नेता व पूर्व मंत्री कश्यप ने कहा कि कवर्धा की एक बेटी के साथ हुये अनाचार के मामले में न्याय के लिए वहां के युवा व समाज के लोग न्याय की मांग करते हैं तो प्रदेश सरकार के एक मंत्री के इशारे पर आंदोलनकारी लोगों को पुलिस बर्बरता के साथ दमनकारी नीति अपनाकर भयभीत करने की कोशिश करती है, जो लोकतंत्र के मूल्यों को कुचलने जैसा काम है। कश्यप ने कहा कि इस पूरे घटना क्रम की उच्चस्तरीय जाँच होनी चाहिए साथ ही पीड़ित बेटी को न्याय मिलना चाहिए और पूरे आंदोलन से जुड़े लोगों को तत्काल रिहा किया जाए। लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन गै़र लोकतांत्रिक ढंग से उसे कुचलना निंदनीय है। इस पूरी घटना से वनवासी समाज के साथ समाज का हर वर्ग दु:खी है। कश्यप ने कहा कि जिस तरह की कार्रवाई प्रदेश सरकार की तरफ़ से की जा रही है, उससे स्पष्ट होता है कि भयादोहन के रास्ते यह सरकार अपनी बातों को मनवाने की कोशिश कर रही है जिसका हम हर स्तर पर विरोध करते हैं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म