November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

चित्रा पटेल : रायपुर : एक बार फिर से राम  मंदिर का मुद्दा गरमाया चंदेेे को लेकर हुई  राजनीति शुरू। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान कि भाजपा खाली वोट मांगती है भाजपा के लिए प्रभु श्री राम आस्था का विषय नहीं है जिस पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी इस देश को एक रखने का काम करती है, भारतीय जनता पार्टी जातिवाद के आधार पर काम नहीं करती है और  अगर किसी ने  पुष्टिकरण की राजनीति की है तो वह कांग्रेस  पार्टी ने की है। इस देश का विभाजन किया है तो वह कांग्रेस पार्टी के किया है, अगर जातिवाद के आधार पर राजनीति की है तो वह कांग्रेस पार्टी ने किया है इसीलिए कांग्रेस को वह अब वापिस प्रभु श्री राम के शरण में आना पड़ा है, क्योंकि वह अभी तक प्रभु श्री राम को नकारते रहे, प्रभु श्री राम के जन्म स्थान को नकारते रहे, अब कांग्रेस को वापस आना पड़ा है, कांग्रेस को अपनी गलती समझ नहीं आ रही है। उन्होंने जो पिछले 7 सालों में राज्य कि वह देश के हित में नहीं की, जातिवाद की राजनीति जो वोट के लिए राजनीति की अब उनके लिए नुकसान के कारण बन गया है।

सीएम भूपेश बघेल के बयान  है कि भाजपा इसके पहले  चंदा मांगा था  लेकिन आज तक कोई हिसाब नहीं जिस पर बृजमोहन अग्रवाल  ने कहा कि वह कौन होते हैं हिसाब मांगने वाले वाले जो देते हैं वह हिसाब मांगने का अधिकार रखते हैं, इसीलिए मैं कह रहा हूं कि 101 करोड़ कांग्रेस पार्टी या प्रदेश सरकार प्रभु श्री  राम के मंदिर निर्माण में दे तो निश्चित रूप से यह मुझे लगता है कि वह हिसाब मांगने के अधिकारी हो जाएंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT