थाना डी.डी. नगर क्षेत्र के शिव नगर में दिये थे तवेरा वाहन लूट की घटना को अंजाम
HNS24 NEWS January 31, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर प्रार्थी जागेश्वर ध्रुव ने थाना डी डी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भाठागांव बी एस यू पी कालोनी मकान नबंर 6/5 पुरानी बस्ती रायपुर में अपने परिवार के साथ रहता है तथा ड्रायवरी का काम करता है। प्रार्थी वर्तमान में तवेरा वाहन क्रमांक ब्ळ.04.स्ज्.4501 जिसका मालिक शिवदयाल कश्यप है के उक्त वाहन में ड्रायवरी करता है। दिनांक 28.01.19 की रात लगभग 11.00 बजे प्रार्थी उक्त तवेरा वाहन को लेकर अपने दोस्त ड्रायवर गणेश के घर काम से चंगोराभाठा जा रहा था कि शीतला तलाब शिव नगर के पास रोड में तीन लडके खड़े होकर गाडी को हाथ देकर रोकने का ईशारा किये जिस पर प्रार्थी द्वारा गाडी को रोकने पर तीनो लडके गाडी के पास आये और उसमें से एक लडका ड्रायवर साईड का दरवाजा खोलकर प्रार्थी के कमीज का कालर पकड कर प्रार्थी को गाडी से बाहर खींचा और अन्य दो लडके उसके साथ प्रार्थी के गर्दन को दबाकर हाथ मुक्का से मारपीट किये और तीनों तवेरा वाहन क्र. ब्ळ.04.स्ज्.4501 को जो चालू हालत मंे था को लूटकर भाग गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना डी डी नगर में अपराध क्रमांक 28/19 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये थाना डी.डी. नगर की टीम को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी से आरोपियों के हुलियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ – साथ तकनीकी विश्लेषण भी किया गया। लूट के पुराने एवं हाल ही में जेल से रिहा हुये व्यक्तियों के संबंध मंे भी जानकारियां एकत्र कर इनकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखीं जा कर अज्ञात आरोपियांे की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई जिस पर टीम द्वारा पितेश्वर साहू एवं कान्हा सोनकर को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त वाहन लूट की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर लूट की तवेरा वाहन क्रमांक ब्ळ.04.स्ज्.4501 को बरामद किया गया है।आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
01. पितेश्वर साहू पिता शंकर साहू उम्र्र 21 साल।
02. कान्हा सोनकर पिता विनोद सोनकर उम्र 21 साल।