पीएल पुनिया पहुंचे रायपुर, समन्वय समिति की बैठक में निगम मंडल आयोग नियुक्ति सहित अन्य विषयों पर करेंगे चर्चा
HNS24 NEWS November 28, 2020 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया अपने दो दिवसीय प्रवास पर आज देर शाम छत्तीसगढ़ पहुंचे । जहां उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कई विषयों पर अपनी बात रखी । इस दौरान उन्होंने बताया कि वे समन्वय समिति की बैठक लेने जा रहे हैं जिसमें निगम मंडल आयोग की नियुक्ति सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी
पुनिया ने कहा कि मरवाही विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत हासिल हुई है उसको लेकर भी समन्वय समिति की बैठक में चर्चा की जाएगी साथ ही धान खरीदी को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी इसके अलावा आगामी दिनों में निगम आयोग मंडल में होने वाली नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी इसके अलावा सरकार और पार्टी में संबंध को किस तरह और मजबूत किया जाए उस पर भी रणनीति बनाई जाएगी।
बाइट पी एल पुनिया, प्रदेश प्रभारी, कांग्रेस
बात दे कि पी.एल.पुनिया 29 नवंबर रविवार को सुबह 11 बजे रायपुर से शिवरीनारायण के लिये रवाना होंगे। शिवरीनारायण पहुंचकर शिवरीनारायण में रामकथा के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।शाम 5 बजे शिवरीनारायण से रायपुर पहुंचकर रात्रि 7.30 बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा नई दिल्ली रवाना होंगे।
हम बता दें कि एयरपोर्ट में कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखकर बदली गई समन्वय समिति के बैठक की जगह और राजीव भवन की जगह अब मुख्यमंत्री निवास में बैठक होगी।शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी समन्वय समिति की बैठक हैं। पहले राजीव भवन में बैठक होनी थी ,लेकिन सीएम हाउस में बैठक की जा रही है।
एयर पोर्ट से सीधे वीआईपी रोड स्थित निजी होटल में रुके जहां पर पीएल पुनिया से मिलने सांसद और विधायक भी पहुंचे ,बैठक से पहले पुनिया को लिस्ट देने की मची होड़,जहां पर बायोडाटा देने बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे हैं। पी एल पूनिया से मुलाकात करने के लिए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी निजी होटल पहुंचे थे।
जिसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया सीएम हाउस के लिए स्मनव्य बैठक में शामिल होने को रवाना हुए।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- डबल इंजन की सरकार में तेज रफ्तार से चल रही है छत्तीसगढ़ में विकास की रेल – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- मुख्यमंत्री के सलाहकार पंकज झा झूठ बोल रहे
- डबल इंजन की सरकार में तेज रफ्तार से चल रही है छत्तीसगढ़ में विकास की रेल : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- राज्य युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2025 तक
- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण