मुख्य सचिव आरपी मंडल ने रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट्स का किया निरीक्षण
HNS24 NEWS November 21, 2020 0 COMMENTSरायपुर। मुख्य सचिव आरपी मंडल ने आज स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित विभिन्न कार्य योजनाओं का भ्रमण कर विकास गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार, रायपुर स्मार्ट सिटी लि. अतिरिक्त प्रबंध संचालक प्रभात मलिक सहित वन मंडल व पीडब्लूडी के अधिकारी भी साथ थे।
सचिव मंडल ने भ्रमण के दौरान देवेंद्र नगर रोड ऑक्सीजोन रोड, मल्टीलेवल पार्किंग, स्मार्ट सिटी कोतवाली थाना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने इन सभी प्रोजेक्ट्स के इंजीनियर एवं कार्य एजेंसियों को संचालित कामों को समय पर मूर्तरूप देने हेतु निर्देशित किया। देवेंद्र नगर सड़क मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का जायजा लेते हुए उन्होंने आवागमन को सुगम बनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा निर्मित किए जा रहे मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण में हुई अब तक की प्रगति की उन्होंने जानकारी ली,साथ ही कलेक्टर परिसर को सुविधा संपन्न बनाने रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव मंडल निर्माणाधीन सिटी कोतवाली भवन भी गए जहां इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्य के संबंध में अपना तकनीकी सुझाव भी अधिकारियों को दिये। इस दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के जी.एम. टेक्निकल एस.के. सुंदरानी, निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य,जोन कमिश्नर आर.के. डोंगरे, विनय मिश्रा, रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के मैनेजर सिविल संजय शर्मा, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर लोकेश चंद्रवंशी, असिस्टेंट मैनेजर अर्जिता दीवान सहित अन्य मौजूद रहे।