वर्चुअल माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों-संस्थाओं को अलग-अलग 15 विषयों में नकद राशि, प्रशस्ति-पत्र
HNS24 NEWS November 19, 2020 0 COMMENTSरायपुर :रायपुर में 19 नवंबर 2020/पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने अपने निवास कार्यालय से विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य पर वर्चुअल माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों-संस्थाओं को अलग-अलग 15 विषयों में नकद राशि, प्रशस्ति-पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छता के माध्यम से स्वच्छ और सुन्दर समाज का निर्माण करना है। यह सब सहभागिता से ही संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुन्दर समाज से हमारा स्वास्थ्य और पर्यावरण अच्छा रहेगा इससे जीवन अच्छा और लम्बा जीवन होगा। सिंहदेव ने स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाले और पुरस्कार जीतने वाले प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन करते हुए इस उपलब्धी को आगे भी कायम रखने और इससे भी बेहतरी करने की अपील की। इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के प्रबंध संचालक धर्मेश साहू, यूनिसेफ के छत्तीसगढ़ स्टेट हेड जॉप जकारिया, श्वेता पटनायक सहित अभिलाषा आनंद, पुरूषोत्तम पंडा, मधुरिमा मसीह तथा विभिन्न जिलों के जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जन प्रतिनिधि एवं प्रतिभागी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल