अवैध कोयला परिवहन और कच्ची शराब बिक्री के ऊपर लगाम लगाने हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर ने लिखा पत्र
HNS24 NEWS November 9, 2020 0 COMMENTSचित्रा पटेल : जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा जिलाअध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है कि अवैध कोयला परिवहन और कच्ची शराब बिक्री के ऊपर लगाम लगाना आवश्यक है।
यातायात विभाग द्वारा नागरिकों की सुरक्षा और परिवहन कार्य को ध्यान रखते हुए नगर में एंट्री और नो एंट्री का समय निर्धारित किया है। जिस नियत समय में नगर में निवासरत आम जन अपने दिनचर्या के सामान की खरीदारी या कर्तव्य निर्वहन के लिए निकलते हैं, उस समय परिवहन के लिए भारी वाहनों को नगर में प्रवेश वर्जित होती है, और जिस समय लोग अपने निवास में विश्राम के लिए अंदर होते हैं, तब परिवहन कार्य चलता है। जिले के प्रमुख नगरों में नो एंट्री के लिए निर्धारित समय में भी यातायात विभाग से मिलकर भारी वाहनों के प्रवेश पर और जिले के अंतर्गत अवैध शराब उत्पादन और बिक्री की शिकायत भी मिलते रही है, जिसके संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया गया है तथा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा को शीघ्र पत्र लिखकर उक्ताशय से अवगत कराकर यथोचित पहल करने की बात कही है। ज्ञात हो कि पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने शराब बिक्री के संबंध में कहा था कि जहां भी अवैध शराब बिक्री होगी, मैं वहां के थाना प्रभारी को उसका जिम्मेदार मानूंगा। डॉ. चंद्राकर ने उक्त विषय पर शीघ्र कार्यवाही की मांग करते हुए कहा है कि जनता को सुरक्षित और खुशहाल रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उक्ताशय की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने दी है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल