November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर -आज नगर निगम रायपुर के सभापति  प्रमोद दुबे ने आज नगर निगम जोन 4 के पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड नम्बर 57 के बैरन बाजार के सामुदायिक भवन में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारम्भ श्रीफल फोड़कर जोन 4 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा एवं वार्ड के गणमान्यजनों की उपस्थिति में किया. मोबाइल मेडिकल यूनिट में स्लम की सभी बस्तियों को स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकगणो द्वारा कवर किया जायेगा. इस हेतु महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त  सौरभ कुमार के आदेशानुसार सभी 10 जोन की बस्तियों में स्वास्थ्य सुविधा देने रूट चार्ट बना दिया गया है. प्रतिदिन निर्धारित बस्ती में सुबह 8बजे से दोपहर 3 बजे तक लोगों की बस्तियों में मोबाइल मेडिकल यूनिट में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकगण चिकित्सा जाँच कर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देंगे. यह मोबाइल ओपीडी बस्ती के लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता लाने काफ़ी सहायक सिद्ध होगी. सभी 10 जोन की बस्तियों में आज मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के आदेशानुसार महापौर  एजाज ढेबर के मार्गदर्शन में वार्ड पार्षदगणो एवं जोन कमिश्नरों की उपस्थिति में हो गया. जोन 10 के वार्ड 52 की राजेन्द्र नगर बीएसयूपी आवासीय परिसर में आज योजना के शुभारम्भ के साथ पार्षद संध्या नानू ठाकुर एवं कार्यपालन अभियन्ता  सीबूलाल पटेल की उपस्थिति में मोबाइल मेडिकल यूनिट में चिकित्सको ने बस्ती के 29 लोगों की जाँच कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया. जोन 7 ने तात्यापारा वार्ड के शिव नगर सामुदायिक भवन में योजना का शुभारम्भ एमआईसी सदस्य रितेश त्रिपाठी एवं जोन कमिश्नर विनोद पाण्डेय की उपस्थिति में एवं स्वामी आत्मानन्द वार्ड में पार्षद अमर बंसल की उपस्थिति में अर्जुन नगर में एवं जोन 6के शहीद पंकज विक्रम वार्ड की धरम नगर बस्ती में जोन अध्यक्ष  निशा देवेन्द्र यादव एवं जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया की उपस्थिति में हुआ. सभी बस्तियों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना को लेकर आज पहले दिन जबरदस्त उत्साह देखा गया.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT