November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

छत्तीसगढ़ : दिनांक 25जनवरी , रायपुर प्रेस क्लब ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन द्वारा संवाददाता सम्मेलन(24जनवरी2019) के दौरान एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब पर संयम खोकर उन्हें कांग्रेस समर्थक ठहराने पर कड़ा प्रतिवाद करते हुए तीव्र भर्त्सना की है।
रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने इस अप्रिय प्रसंग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जब राजनीतिक दल मीडिया को आमंत्रित करके अपमानजनक व्यवहार करेंगे, तो इससे सामाजिक-राजनीतिक संतुलन बिगड़ेगा। छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता अपनी निष्पक्षता एवं बेबाकी के लिये पहचानी जाती है। यहां की पत्रकार बिरादरी किसी दल विशेष की विरोधी अथवा हिमायती नहीं है। आम्बेडारे ने कहा है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के बड़े ओहदेदार से संयम और सद्आचरण की उम्मीद की जाती है। अगर अनिल जैन को किसी सवाल पर आपत्ति थी तो उसे विनम्रतापूर्वक व्यक्त किया जा सकता था। श्री जैन को यह स्मरण होना चाहिए कि मीडिया विपक्ष का सबसे बड़ा सहयोगी होता है, जो जनहित में सदैव संघर्ष करता रहा है और करता रहेगा। दामु आम्बेडारे ने आशा व्यक्त की है कि भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री जैन अपने असंयत व्यवहार एवं वरिष्ठ पत्रकार के प्रति संवेदनहीन रवैये पर आत्ममंथन करते हुए सौजन्यता का परिचय देंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT