November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

दंतेवाड़ा : बस्तर लोकसभा सीट के लिये 19 अप्रैल को मतदान होने है,भाजपा ने बस्तर लोकसभा सीट से महेश कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया है लगातार भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक चैतराम अटामी समेत दिग्गज नेता जगह जगह पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने सभा के माध्यम से अपील कर रहे है | इसी तारतम्य में भाजपा ने बचेली व् किरंदुल में नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोकसभा बस्तर के भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिये समर्थन माँगा तत्पश्चात बारसूर में कार्यकर्ताओ की बैठक भी संपन्न हुई | भाजपा जिला महामंत्री संतोष गुप्ता ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं और ये 100 दिन कांग्रेस के भूपेश सरकार के 05 वर्ष पर भारी है | मात्र 3 महीने में मोदी की गारंटी में जो हमारी पार्टी का जो वादा था छत्तीसगढ़ की जनता से अधिकांश विष्णु सरकार ने पूरा किया है।18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति हुई हैं।13 दिसंबर को विष्णु सरकार ने शपथ ली और 14 दिसंबर को ही पहली कैबिनेट बुलाकर 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दे दिए हैं। अगले महीना से सब का धड़ाधड़ प्रधानमंत्री आवास बनना शुरू हो जाएगा। हमारे किसानों को उम्मीद नहीं थी कि 2 साल का बकाया बोनस मिल जाएगा। विष्णु सरकार आई तो 25 दिसंबर के दिन हमारे छत्तीसगढ़ के निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस को 12 लाख से ज्यादा किसानों का 2 साल का बकाया बोनस 3716 करोड़ रुपया देने का काम छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने किया।21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से बंपर धान की खरीदी हो रही है । 24.75 लाख से ज्यादा किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत भी दी। महतारी वंदन योजना में 70 लाख से ज्यादा माता बहनों को 10 मार्च को प्रधानमंत्री श्री मोदी की उपस्थिति में 655 करोड़ रूपया उनके खाते में ट्रांसफर किया गया। प्रदेश के बेटे-बेटियों के साथ पीएससी में धोखाधड़ी हुई। उसकी सीबीआई जाँच का वादा भी भाजपा सरकार ने पूरा किया है। श्री गुप्ता ने कहा कि तेंदूपत्ता, जिसको हरा सोना बोलते हैं, के संग्रहण कार्य से लाखों परिवार लाभान्वित होते हैं। हमारी सरकार ने प्रति मानक बोरा 5500 रुपए की दर से तेंदूपत्ता खरीदने का निर्णय लिया है। चरण पादुका योजना, आदिवासी बच्चों को स्कॉलरशिप की पुरानी व्यवस्था फिर से हमारी सरकार चालू करने वाली है। जो भूमिहीन मजदूर हैं, किसान हैं, उनको 10 हजार रुपए साल में देने का निर्णय सरकार ने किया है । इस दौरान प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी,लोकसभा के सह प्रभारी संजय पांडे,सुनीता भास्कर,सतीश प्रेमचंदानी,सुमित सरकार,महेंद्र अधिकारी,संजीव दास,लता मरकाम,किरण भदौरिया,मनोज छालीवाल,अमलेंदु चक्रवर्ती,दीपक सरकार समेत समस्त भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित हुए |

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT