रायपुर पुलिस एक्शन मोड़ पर …चाकूबाजी करने वाले/आम्र्स एक्ट के पुराने आरोपियों का खैर नहीं…. के विरूद्ध चलाया जा रहा है विशेष चेकिंग अभियान।
HNS24 NEWS October 19, 2020 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर पुलिस एक्शन मोड में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार यादव द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले को चाकूबाजों/आम्र्स एक्ट के प्रकरणों के पुराने आरोपियों की चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के नेतृत्व में कोतवाली, सिविल लाईन, पुरानी बस्ती, आजाद चैक एवं उरला अनुभाग के समस्त थानों में पिछले 05 वर्षो में चाकूबाजों/आम्र्स एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार 552 आरोपियों की सूची तैयार किया जाकर शहर के समस्त थाना प्रभारियों को चाकूबाजों/आम्र्स एक्ट के आरोपियों की चेकिंग करने निर्देशित किया गया। जिसके तारतम्य में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अलग – अलग टीमों का गठन कर अपने – अपने थाना क्षेत्रों में चाकूबाजों/आम्र्स एक्ट के आरोपियों की चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान जो भी सक्रिय पाये जा रहे है अथवा उनके कब्जे से चाकू बरामद किया जा रहा है तो ऐसे आरोपियों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। चेकिंग के दौरान जो भी आरोपी अपने निवास स्थान पर नहीं है या शहर से बाहर है ऐसे लोगों की पृथक से सूची तैयार कर उन पर विशेष निगाह रखीं जाएगी तथा उनके परिजनों को हिदायत दिया जा रहा है कि उनके उपस्थित होने पर तत्काल उन्हंे थाना हाजिर करें। ऐसे चाकूबाज/आम्र्स एक्ट के आरोपी जो बार – बार अपराध में संलिप्त पाये जाते है और उनके विरूद्ध थानों में कई अपराध पंजीबद्ध है ऐसे आरोपियों को निगरानी सूची में लाया जाएगा। रायपुर पुलिस का चाकूबाजी करने वालों के विरूद्ध यह चेकिंग अभियान कल दिनांक 17.10.2020 से 19.10.2020 तक जारी रहेगा।