November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर -रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त  सौरभ कुमार के आदेशानुसार नगर निगम द्वारा राज्य शासन की गौधन न्याय योजना के अंतर्गत संचालित गौधन क्रय केन्द्र में प्राप्त गोबर से मशीन की सहायता से महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से गोबर के गमले एवं दिए बनाने का कार्य तेजी से प्रगति पर है. वहीं गोबर के कंडे बनाने के साथ कम्पोस्ट पिट के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है. आज नगर निगम में एनयूएलएम की सहायक नोडल अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने मिशन प्रबंधक  सरिता, रीमा सहित गौधन क्रय केन्द्र का प्रत्यक्ष अवलोकन करते हुए वहां मशीन की सहायता से महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित किये जा रहे गोबर के गमले और दिये की प्रक्रिया देखी. साथ ही कम्पोस्ट पिट के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया की प्रगति का निरीक्षण किया. महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा एन यूएलएम के अंतर्गत गौधन क्रय केंद्रों में मशीन की सहायता से गोबर के दिए एवं गमले बड़ी संख्या में निर्मित करने का कार्य निरन्तर प्रगति पर है. सहायक नोडल अधिकारी डॉक्टर पाणीग्रही ने गौधन क्रय केंद्रों में नगर निगम रायपुर की ओर से मशीन की सहायता से गोबर से दिए एवं गमले बनाने के कार्य को लेकर महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं के कार्य को सराहा एवं महापौर एजाज ढेबर एवं निगम आयुक्त सौरभ के आदेशानुसार निरंतर उक्त कार्य करना समाजहित में सुनिश्चित करने का उन्हें निर्देश दिया. उन्होंने केंद्रों में कम्पोस्ट पिट के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट बनाने के कार्य को लेकर सम्बंधित जोनों की टीमों के कार्य की भी सराहना की.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT