November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

अरुण गुप्ता : सीधी : त्यौहारों में आम जनता का विशेष ध्यान रखनें एवं शांतिपूर्ण तरीके से नवरात्रि एवं दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाए। इसके लिए पुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ समीक्षा की गयी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में मीडिया से चर्चा करते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा अनिल कुमार कुशवाह नें बताया कि महिला अपराधों को संजीदगी के साथ कम किया जाए। इस पर भी चर्चा की गयी। श्री कुशवाह नें कहा कि पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत के नेतृत्व में सीधी की पुलिस बेहतर काम कर रही है। सीधी जिला विभिन्न मामलों में अव्वल रहा है और सीसीटीएन में जमोंडी और सिटी कोतवाली थाना पूरे प्रदेश में नंबर 1 में रहा। उन्होंनें कहा कि जिस तरीके से पुलिस अधीक्षक सीधी के निर्देशन में जिले की पुलिस आम जनता को राहत पहुंचानें व अपराधों को कम करनें व अपराधियों को पकडऩें का बेहतर कार्य कर रही है। श्री कुशवाह नें बताया कि मेंरे द्वारा पुलिस लाईन कार्यालय एवं पुलिस कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। वर्षों पूर्व निर्मित पुलिस कर्मियों के कमरों की छत, दरवाजा काफी जर्जर हैं। पाईपें टूट चुकी हैं। जिनके मरम्मत के लिए पुलिस मुख्यालय एवं बेलफेयर मद से व्यवस्था करायी जाएगी। डीआजी रीवा पुलिस मोटर वर्कशॉक का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा करते हुए श्री कुशवाह नें कहा कि जो थाना और चौकी भवन विहीन हैं उनके भवन निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। जिले में 7 पुलिस चौकी निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है। जिनका निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंनें कहा कि कोरोना संक्रमण को रोंकने के लिए प्रथम लॉकडाउन से लेकर अब तक हमारे पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा काफी शराहनीय काम किया गया हैं। पुलिस के द्वारा जहां एक ओर प्रवासी लोगों को भोजन एवं उनको उनके घर तक भेंजने की व्यवस्था की जा रही थी तो वहीं दूसरी ओर अपराधों को कम करनें अपराधियों की धर पकड़ करनें का भी प्रयास किया जा रहा था। श्री कुशवाह नें कहा कि जब तक कोरोना की दवा नहीं हो जाती तब तक सभी को मास्क लगाना बहुत जरूरी है। खासकर घर से बाहर निकलनें के दौरान, बाजर व अन्य सार्वजनिक स्थानों में जाते समय मास्क जरूर लगाएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले उपस्थित रहीं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT