November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ में ड्रग्स के काले कारोबार में हो रहे नित-नए खुलासों के मद्देनज़र प्रदेश सरकार व उसकी प्रशासनिक मशीनरी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार की नाक के नीचे राजधानी में बेख़ौफ़ चल रहे इस काले कारोबार ने साबित कर दिया कि प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ को नशे के गर्त में धकेलने वाली इस साजिश के प्रति लापरवाह रही है। अब तक जो तथ्य सामने आए हैं, उससे यही आशंका बलवती हो रही है कि शासन-प्रशासन के संरक्षण के बिना यह काला कारोबार संचालित नहीं हो सकता।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि केवल राजधानी ही नहीं, प्रदेश के हर बड़े शहरों में ड्रग्स के इस काले कारोबार की जड़ें फैली हुई हैं। प्रदेश सरकार की बदनीयती और कुनीतियों ने पहले ही प्रदेश को शराब के नशे में डुबा रखा है। शराब की तस्करी में कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं की संलिप्तता जगज़ाहिर होती रही है जिसमें पुलिस प्रशासन का खुला सहयोग व संरक्षण भी काफी चर्चित रहा है। श्रीवास्तव ने कहा कि अब ड्रग्स के इस नशीले कारोबार ने प्रदेश की साख को गहरा धक्का पहुँचाया है और प्रदेश इसे लेकर बेहद चिंतित है। इधर गांजा, अफ़ीम की तस्करी ख़बरें भी प्रदेश को नशे के गर्त में धकेलने की साजिश को इंगित कर रही है।  श्रीवास्तव ने कहा कि शराब के नशे ने प्रदेश के कई लोगों की जान ले ली है लेकिन प्रदेश सरकार न तो शराबबंदी का अपना वादा निभा रही है और न ही प्रदेश की तरुणाई को खोखला होने से बचा रही है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT