वरिष्ठ नेताओं की मौनाजूदगी में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने किया पदभार ग्रहण
HNS24 NEWS October 9, 2020 0 COMMENTSरायपुर ! भारतीय जनता पार्टी रायपुर के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, सच्चिदानंद उपासने, नंदे साहू, वर्धमान सुराना, मोती साहू व निर्वितमान अध्यक्ष राजीव अग्रवाल जी की उपस्थिति में विधि विधान से जिला कार्यालय एकात्म परिसर में पदभार ग्रहण किया।
भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुंदरानी को बधाई देने वरिष्ठ नेताओं सहित भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसनसिंग का ख्याल रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष को साफा, शॉल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी।
शपथ ग्रहण समारोह में एकत्रित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में शुरुवाती संघर्षों का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के समय को याद करते हुए बताया कि विपक्ष में रहकर भय में रहने की आवश्यकता नही, पुलिसिया कार्यवाही और जेल कार्यकर्ता के कंधे में तमगे जैसा होता है उन्होंने कहा कि हम आप कार्यकर्ताओ के उत्साह और कड़े परिश्रम से जनता की सेवा हेतु पुनः छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाएंगे ।
पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रवक्ता राजेश मूणत ने अपने चिर परिचित ओजस्वी अंदाज में बधाई के साथ साथ कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए श्रीचंद सुंदरानी के संघर्षों के विषय मे बताया कि 40 वर्ष पूर्व पार्टी के निर्माण के पश्चात युवामोर्चा के जिला अध्यक्ष से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुवात करने वाले श्रीचंद अनेक पदों दायित्वों में रहे, उनके राजनीतिक जीवन मे लम्बा संघर्ष रहा , पर उन्होंने कभी पीछे मुड़ के नही देखा। सदैव पार्टी के लिए अचल भाव रखते हुए आगे बढ़े ।
भाजपा के निवृत्तमान अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने नए अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी को शुभकामनाये देते हुए, उनका सदैव साथ देने का अपना प्रण दोहराया।
जिले के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने अपना उद्बोधन देते हुए सभी वरिष्ठों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि मै वरिष्ठों के सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करूँगा और सभी कार्यकर्ताओं को यह यकीन दिलाता हूँ कि कार्यकर्ताओं के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूँगा ।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कांग्रेस की जनविरोधी सरकार के विरुद्ध लड़ाई का शंखनाद किया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नंदेलाल साहू, सचिदानंद उपासने, युवामोर्चा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू एवं वरिष्ठ भाजपा नेता वर्धमान सुराना, सुभाष तिवारी, केदार गुप्ता, अन्जय , सूर्यकांत राठोड़, , अमित चिम्नानी, उमेश घोरमोड़े, सहित रायपुर जिले के सभी मंडल अध्यक्ष व पार्षद गण सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल