छात्रों के बोर्ड परीक्षा के रिजर्वेशन तत्काल कराएं – संजय श्रीवास्तव
HNS24 NEWS October 4, 2020 0 COMMENTSरायपुर : भाजपा प्रवक्ता एवं आर. डी . ए. के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कल आदर्शविद्यालय मोवा में पहुंचकर प्राचार्य एवं प्रबंधन कमेटी से बातचीत कर बोर्ड के छात्र छात्राओं से बगैर किसी अतिरिक्त फीस मांग कर रजिस्ट्रेशन करने की मांग की है साथ ही कोर्ट के दिशा निर्देश के तहत केवल ट्यूशन फीस ही जमा कराने की मांग की है ।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय ने कहा कि आदर्श विद्यालय मोवा के पालक संघ के अध्यक्ष राजेश कश्यप , मनोज दलवरकर, मुरलीधर राजनी, मोहन लाल राठौर गरमा-गरम तुलसी डोंगरे परेश चौहान, नारायण चौधरी मोहम्मद ईशा खान ,मनोज गुप्ता सहित सैकड़ों अभिभावकों ने उनसे यह शिकायत की थी कि उनसे दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन जमा करने के पहले फीस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जो गलत है । साथ ही उन्होंने इस वर्ष प्रबंधन से फीस में छूट की मांग की है ।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने प्रबंधन एवं प्राचार्य से बातचीत कर रजिस्ट्रेशन के पूर्व फीस लेने के दबाव को अनुचित बताया इस संबंध में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी श्री चंद्राकर से भी बातचीत की उन्होंने भी इसे गलत बताया और कहा कि कोई भी विद्यार्थी को फीस के कारण परीक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता ।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के माध्यम से वर्ष भर की फीस का विवरण ही नहीं दिया जा रहा है ।जिससे पालको को यह जानकारी मिल सके की कुल फीस में से ट्यूशन फीस कितनी है जो कि पालको को अंधेरे में रखने का काम है और प्रबंधन द्वारा फीस को ट्यूशन फीस के नाम पर वसूलने का प्रयास हो रहा है जो छात्रों के साथ गलत है ।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने आदर्श स्कूल मोवा के प्रबंधन , प्रचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि वे तत्काल इस का निराकरण करें अन्यथा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया जावेगा । स्कूल प्राचार्य ने आश्वस्त किया है कि प्रबंधन से बातचीत कर इसका निराकरण कर लिया जाएगा ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म