रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार के आदेषानुसार नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय ने नगर निगम जोन 6, 7, 8 के सभी 7-7 कुल 21 वार्डो का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था एवं सफाई कामगारों की उपस्थिति को प्रत्यक्ष देखा।
स्वास्थ्य अधिकारी पाण्डेय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नगर निगम जोन 6 के 7 वार्डो में 83 सफाई कामगार ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये गये । वहीं जोन 7 के 7 वार्डो में 42 सफाई कामगार एवं जोन 8 के 7 वार्डो में 51 सफाई कामगार स्वास्थ्य अधिकारी पाण्डेय को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले। स्वास्थ्य अधिकारी पाण्डेय ने बताया कि सफाई कामगार अनुपस्थित मिलने पर संबंधित जोन 6, 7, 8 के संबंधित जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, वार्डो के सफाई सुपरवाईजरो, अनुबंधित सफाई ठेकेदारो को अपनी नाराजगी से अवगत कराया गया । नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आयुक्त के आदेषानुसार संबंधित जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, वार्ड सफाई सुपरवाईजरों को निगम अधिनियम के तहत तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं संबंधित अनुबंधित सफाई ठेकेदारो का ठेका निरस्त करने तत्काल कार्यवाही करने निर्देषित किया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुक्त के आदेषानुसार जोनो के वार्डो में सफाई व्यवस्था एवं सफाई कामगारो की उपस्थिति के आकस्मिक निरीक्षण की कार्यवाही व्यवस्था सुधार की दृष्टि से जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगे भी जारी रहेगा। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज जोन 8 के वार्डो के आकस्मिक सफाई कामगार उपस्थिति के निरीक्षण के दौरान वार्ड 20 में 4, 19 में 2, वार्ड 2 में 15, वार्ड 1 में 12, वार्ड 21 में 5, वार्ड 70 में 8, वार्ड 69 में 5 सफाई कामगार ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले। स्वास्थ्य अधिकारी ने संबंधित जोन स्वास्थ्य अधिकारी , वार्ड सफाई सुपरवाईजर को भविष्य में शत प्रतिषत सफाई कामगारों की उपस्थिति सुनिष्चित करने निर्देषित किया एवं इस संबंधित में वर्तमान सुस्त कार्यप्रणाली के प्रति अपनी गहन नाराजगी व्यक्त की।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म