रायपुर 02 अक्टूबर 2020 । आज गांधी जयंती 02 अक्टूबर, 2020 के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य साइबर पुलिस थाना का उद्घाटन किया गया। थाना के उद्घाटन की प्रक्रिया आँनलाईन संपादित की गयी। उद्घाटन समारोह में मान. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, विशेष पुलिस महानिदेशक आर.के. विज एवं अशोक जुनेजा विशेष रूप से उपस्थित थे । इसके अलावा पुलिस मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं रेंज पुलिस महानिरीक्षक व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
राज्य साइबर थाने का उद्घाटन करते हुए जनता व पुलिस विभाग को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में होने वाले साइबर अपराधों को नियंत्रण करने में राज्य शासन एवं पुलिस विभाग की यह एक अच्छी पहल है । इससे भिन्न-भिन्न प्रकार के साइबर अपराधों को नियंत्रण करने में सहायता मिलेगी। राज्य साइबर पुलिस थाना में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (यथा संशोधित)-2000 के अंतर्गत बड़े मामलों को पंजीबद्ध कर उनकी विवेचना की जाएगी। शेष साइबर प्रकरण पूर्वानुसार सामान्य थानों में पंजीबद्ध किये जाते रहेंगे। महत्वपूर्ण प्रकरणों की विवेचना के अलावा यह थाना न केवल समस्त जिला इकाईयों को सूचना-प्रौद्योगिकी से जुड़े मामलों पर मार्गदर्शन देगा बल्कि केन्द्र सरकार के साइबर अपराध से संबंधित विभिन्न पोर्टल व समन्वय संबंधित कार्या को भी अंजाम देगा।
मान. मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग से अपेक्षा की है कि पुलिस मुख्यालय का यह साइबर केन्द्र आम जनता को लगातार जागरूक करे ताकि वे सोशल मीडिया अपराध एवं वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार न हो सके।पुलिस, स्कूल-कालेज, ब्लाॅक व पंचायत स्तर तक जाकर आम जनता को जागरूक करें। देश-प्रदेश में तकनीक के उपयोग में लगातार वृद्धि हो रही है इसलिये जरूरी है कि पुलिस भी तकनीकी मामलों को सुलझाने में दक्ष हो।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म