November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष डा चोलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर केन्द्र की राजग सरकार के किसान विरोधी तानाशाही निर्णय किसान संसोधन विधेयक बिल के विरोध मे कांग्रेस पार्टी का चरण बद्ध आंदोलन उस हर एक किसान के हित मे है जो इस काले कानून से पूंजी पतियों का गुलाम बन जायेगा आने वाले समय मे मेहनत किसान की होगी पर उसका दाम देने का अधिकार किसी और के पास होगी । उक्त विचार भाजपा की केन्द्र सरकार के विरोध मे जिला कांग्रेस कमेटी जाजगीर चाम्पा के अध्यक्ष डा चोलेश्वर चंद्राकर ने व्यक्त की। चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा भेजे गये निर्देश के संबंध जिसमे आगामी 26 सितंबर2020 से 10 अक्टूबर 2020 तक चरणबद्ध आंदोलन की जानकारी दी है उसे बताया की हमारी कांग्रेस पार्टी हमेशा किसान और मजदूरों के हित की लड़ाई लड़ते रही है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में  किसान और मजदूर के हित की रक्षा के लिए चरणबद्ध ढंग से विस्तृत कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा के अंतर्गत 24 सितम्बर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रेसवार्ता 26 सितम्बर को स्पीक अप फॉर फार्मर्स अभियान (प्रातः 10 बजे से फेसबुक, ट्वीटर, यूट्यूब में लाइव रहकर किसानों के आवाज को बुलंद करना है।

29 सितम्बर को राजधानी रायपुर में विरोध प्रदर्शन (राजीव भवन रायपुर से मार्च करते हुए राजभवन पहुंचकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। 02 अक्टूबर को किसान मजदूर बचाओ दिवस एवं 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के पूर्व हस्ताक्षर अभियान
10 अक्टूबर को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन के माध्यम से केन्द्र पर आसीन राजग की मोदी सरकार के गलत नीति का विरोध प्रदर्शन होगा। चंद्राकर ने कांग्रेस के हर एक कार्यकर्ता को भाजपा की गलत शोषक नीति के विरोध मे कमर कसने का आह्वान करते हुए आयोजित सभी कार्यक्रमों मे बढ चढकर भागीदारी निभाने की अपील की है सभी आयोजन कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए केंद्र, राज्य सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के परिपालन के साथ किये जावेंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT