November 25, 2024
  • 7:08 pm स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण
  • 5:14 pm संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ में होंगे वर्ष भर कार्यक्रम
  • 4:58 pm 15 सदस्यीय केंद्रीय दल ने किया गरियाबंद व जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा
  • 4:02 pm मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 26 नवंबर को
  • 2:22 pm पूरे विश्व के लिए आदर्श है ‘सहकार से समृद्धि’ का भारतीय दर्शन : अमित शाह

रायपुर : कोरोना काल में मोदी के इशारे पर मोदी जी के अवतरण दिवस को जन्म सप्ताह के रूप में कार्यक्रमों का आयोजन करना क्या उचित है? प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि वर्तमान मे भारत में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना ने हजारों लोगों के जान ले ली कितने बहनों का सुहाग उझड गया, कितने बच्चों के सर से मां-बाप का साया उठ गया अौर ना जाने कितने मां के गोद सूनी हो गई। कितनों के घर मे मातम पसरा हुआ है अौर इधर भाजपा नेता मोदी जी के जन्म उत्सव मना रहे है। मोदी जी समय रहते उचित कदम उठाते तो आज भारत इस आपदा से बच सकते थे लेकिन मोदी जी तो नमस्ते ड्रम्प अौर संविधान को कुचलने में लगे हुए थे। इस महामारी मे लोग अपने लोगों को खो रहे है इसके जिम्मेदार कौन है? ये देश की जनता जानना चाहती है।

प्रदेश प्रवक्त वंदना राजपूत ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार से मोदी जी को सीख लेनी चाहिए इस कोरोना काल में भी राज्य सरकार ने जनहितकारी योजनाओं पर कार्य किए कोरोना संकट काल मे भी छत्तीसगढ़ मनरेगा में अव्वल रहा, स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन देने में छत्तीसगढ़ देश मे अव्वल है। प्रदेश मे शिक्षकों की भर्ती प्रारम्भ किये जो अत्यंत ही सराहनीय है। कांग्रेस अपने हर वादा पर खरा उतर रहा है। मोदी जी आप भी अपने वादे पूरे किजिये महंगाई कम करने का वादा, 15 लाख सबके खाते में देने का वादा, हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा । मोदी जी आपके वादे पर जनता मारा गया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT