November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ ; जिला जगदलपुर (बस्तर) के पुलिस महानिरीक्षक बस्तर के द्वारा पुलिस पूर्व क्राइम मीटिंग लिया गया था व 6 वर्ष से लंबित हत्या के मामले में विशेष दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन दिया गया था। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केशलूर और थाना प्रभारी कोडेनर वा बुर्गम के द्वारा टीम बना कर थाना कोडेनार के अपराध क्रमांक 39/2013 में 6 वर्ष से लम्बित अंधे कत्ल के आरोपियों का पता तलाश करे जिस पर थाना प्रभारी कोडेनार दिलेश्वर चंद्रवंसी व थाना प्रभारी बुर्गम प्रमोद ठाकुर द्वारा ने नए सिरे से जांच की गई व अपने अपने मुखबिर लगाए गए व विवेचना के दौरान मुखबिर से पता चला कि मामले के संदेही आरोपी ग्राम मुतनपाल एवम मुर्गम ग्राम के है,कि सूचना पर कोडेनार और मुर्गम पुलिस द्वारा संदेहियों को पकड़ कर पूछताछ हेतु कोडेनार थाना लाया गया संदेही:-(1)मोहन मंडावी व (2)लछिन्दर मंडावी.(3)रानू राम कश्यप (4)मनकू कश्यप(5) असनु मंडावी। थाना कोडेनार ला कर पूछताछ कर आरोपियों द्वारा अपने अपराध कबूल करते हुए बताया कि दिनाँक 3-6-2013 को ग्राम मुतनलाल पटेल पारा लख्मी के घर सादी में उपरोक्त आरोपी गये थे जो मिल कर एक साथ शराब सल्फी लन्दा पीने के बाद नाच गाना किये इसी दौरान मृतक ढोलक बजा कर नाच गा रहा था, उसी दिन रात्रि को ही मांझी पारा मुतनपाल के कच्ची रोड के पास मृतक जगरा शराब पिये हालत में इन्हें पड़ा मिला जिसके साथ आरोपियों का जमीन सम्बंधित पूर्व विवाद था , मृतक जगरा पर इन लोग पुलिस मुखबिरी करने का भी शक करते थे।इसी गुस्से से इन लोग डगरा को मारने का सोचे,व सभी मिलकर उठाकर बुरगुम रोड की तरफ लाये और करकेल नाला पुल से कुछ दूर पहले आम पेड़ के पास लाकर डगरा का गला रेत कर हत्या कर पुर के ऊपर फेक कर भाग गए थे। प्रकरण में उपरोक्त 5 आरोपियों की न्यायालय में पेश किया गया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT