जोन की टीमों द्वारा पुलिस की टीम के साथ मिलकर नियम तोड़ने वाले 220 लोगो पर 14270 रू. जुर्माना किया
HNS24 NEWS September 6, 2020 0 COMMENTSरायपुर – रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. एस भारतीदासन के आदेषानुसार एवं नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री सौरभ कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव के निर्देषानुसार रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोनो के नगर निवेष, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग की टीमों द्वारा पुलिस प्रषासन की टीम के साथ मिलकर जोन स्तर पर जोन के बाजारों में रायपुर शहर निगम क्षेत्र में कोविड 19 के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम कारगर तरीके से करने निरंतर मास्क नहीं लगाने वाले, सामाजिक दूरी नियम तोडने वाले एवं लाॅकडाउन नियम तोडने वाले लोगो व दुकानदारों पर जुर्माना कार्यवाही उन्हें कडी हिदायत देकर निरंतर जारी है।
आज भी लगातार नियम तोडने वालो पर जुर्माना कार्यवाही जारी रही । जोन 1 की टीम ने 62 लोगो पर 3520 रू. जुर्माना वसूला। इसमें मास्क नहीं पहनने वाले 10 लोगो पर 1000 रू., सामाजिक दूरी नियम तोडने वाले 52 लोगो पर 2520 रू. जुर्माना किया गया। जोन 4 की टीम ने 79 लोगो पर 6150 रू. जुर्माना वसूला। इसमें मास्क नहीं पहनने वाले 62 लोगो पर 4350 रू., सार्वजनिक स्थान पर थूककर गंदगी फैलाने पर 17 लोगो पर 1800 रू. जुर्माना किया गया। जोन 9 की टीम ने 79 लोगो से 4600 रू. जुर्माना मास्क नहीं पहनने के कारण वसूला। कुल 220 लोगो पर नियमों को तोडने के कारण निगम की टीमों ने पुलिस प्रषासन की टीमों के साथ मिलकर जोन कमिष्नर के नेतृत्व में बाजार में अभियान जारी रखते हुए कुल 14270 रू. जुर्माना वसूला। अभियान सभी 10 जोनो में नगर निगम ने पुलिस प्रषासन की टीम के साथ मिलकर चलाया जो कोविड 19 के संक्रमण के रायपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रसार की कारगर रोकथाम करने जोन स्तर पर रायपुर जिला प्रषासन के आदेषानुसार एवं नगर निगम प्रषासन के निर्देषानुसार निरंतर आगे भी जनस्वास्थ्य जागरूकता की दृष्टि से जारी रहेगा।