November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

अरुण गुप्ता : रीवा : रीवा कमिश्नर राजेश कुमार जैन बीते शुक्रवार को शाम 4:00 बजे के लगभग जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किए। जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज तथा परिजनों से अभद्रता से पेश आने पर डॉक्टर देवेंद्र सिंह को जमकर फटकार लगाई। वही डॉ देवेंद्र सिंह तानाशाही रवैया से पत्रकारों को फोटो वीडियो बनाने के लिए मना करते हैं जिला चिकित्सालय के अंदर चल रहे भ्रष्टाचार को दबाने के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर डीके द्विवेदी के इशारे पर ऐसा कृत्य किया जाता है जिसके लिए कमिश्नर ने डॉक्टर देवेंद्र सिंह को जमकर फटकार लगाई है। तथा कलेक्टर को निर्देश दिए कि पत्रकारों के साथ कोई भी अभद्रता नहीं होनी चाहिए।

स्टाफ नर्स के लिए आएगा सुविधाजनक सामान

जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्टाफ नर्स कोरोना काल के भरे संक्रमण में अपनी जान जोखिम में डालकर उपचार करती है स्टाफ नर्स को जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ डीके द्विवेदी के द्वारा ग्लब्स ( हाथ के दस्ताने )लेबर वार्ड में उपयोग में आने वाला धागा तक नहीं उपलब्ध करवा पाते हैं मजबूरी में नर्स बाहर मेडिकल स्टोर से खुद के पैसे से खरीद कर मरीजों का उपचार करती है। जहां दैनिक अग्नि वर्षा के ब्यूरो अरुण गुप्ता के सवालों का जवाब देते हुए कमिश्नर ने अस्पताल प्रबंधक को फटकार लगाते हुए स्टाफ नर्सों को सुरक्षा तथा सुविधाजनक ग्लब्स, मास्क ,सैनिटाइजर धागा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के लिए आदेश दिए हैं वहीं लापरवाही करने पर कमिश्नर के द्वारा कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिया गया है।

कंपाउंडर दिनेश ने मांगी 20 हजार की रिश्वत

अस्पताल स्टैंड के ठेकेदार जय सिंह के द्वारा कमिश्नर राजेश कुमार जैन को शिकायती पत्र देते हुए बताया गया कि अस्पताल में पदस्थ कंपाउंडर दिनेश सिंह के द्वारा जिला चिकित्सालय सीधी की साइकिल स्टैंड की निविदा प्रक्रिया बार-बार गलत तरीके से कराई जा रही है अभी हाल ही में 1 माह पूर्व साइकिल स्टैंड की निविदा प्रकाशित की गई थी तीन निविदा करता होने के बावजूद भी निविदा निरस्त कर दी गई आरोप है कि निविदा प्रक्रिया की कार्यवाही हेतु कंपाउंडर दिनेश सिंह कमेटी में अधिकृत नहीं है इसके बाद भी हस्तक्षेप करते हैं जय सिंह ने आरोप लगाया कि अपने आदमियों को लाभ दिलाने दिनेश सिंह द्वारा ऐसा कृत्य किया जा रहा है तथा दिनेश सिंह ने मेरे से 20 हज़ार रुपये की रिश्वत मांग की गई है। जब मेरे द्वारा पैसा देने से मना किया गया तब निविदा निरस्त कर पुनः निविदा कराई जा रही है। पूरे मामले को लेकर कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिये है।

व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया आदेश

रीवा कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया है जहां चिकित्सालय के अंदर चल रहे कामों को 2 दिन के अंदर ठेकेदार को पूरा करने के निर्देश दिए हैं वहीं अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिए हैं। इस मौके पर कलेक्टर रवींद्र चौधरी समेत पूरा जिला प्रशासन कामला मौजूद रहा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT