पर्यावरण जागरूकता के लिए खम्हारडीह के शक्ति विद्यामन्दिर में चित्रकला स्पर्धा सम्पन्न : ग्रीन आर्मी
HNS24 NEWS January 13, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के शंकरनगर ज़ोन में पर्यावरण के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक करने आज शक्ति विद्या मन्दिर खम्हारडीह में चित्रकला स्पर्धा आयोजित किया गया । सेव वाटर,सेव अर्थ,सेव एनिमल,नो यूज़ प्लास्टिक, प्लांटेशन,नीट एंड क्लीन सिटी,रेन वाटर हार्वेस्टिंग, गॉ ग्रीन ,मेरा भारत महान जैसे महत्वपूर्ण विषय पर पूर्व माध्यमिक स्तर के 50 स्कूली बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया , जिसमे मेघा लोधी प्रथम,दामिनी मानिकपुरी द्वितीय व ट्विंकल साहू तृतीय स्थान पर रहे जिन्हें प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया साथ ही चतुर्थ व पंचम स्थान पाने वालों को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम की दूसरी कड़ीं में छात्र छात्राओं के लिए पर्यावरण विषय पर ही क्विज़ स्पर्धा भी आयोजित हुवे जिसमे सभी छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा विवेकानंद जयंती व मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों को मिष्ठान वितरण भी किया गया ।
कार्यक्रम में ज़ोन अध्यक्षा रंजना अग्रवाल,सह-सचिव दीपा केशवानी, अनिता दुबे ,अनिल वर्मा, तथा शक्ति विद्या मंदिर के अखिलेश जी, इंदु मैडम सहित समस्त शिक्षकगण व संस्था के शंकर नगर ज़ोन के सदस्य गण उपस्थित रहे। संस्था के संस्थापक सदस्य अमिताभ दुबे व अन्य का विशेष योगदान रहा।