unlock-4 की और बढ़ रही गहलोत सरकार, 7 सितंबर से आम लोगों के लिए धार्मिक स्थल खोलने का एलान
HNS24 NEWS August 28, 2020 0 COMMENTSपारस राठौर : जयपुर(राजस्थान) : राजस्थान की गहलोत सरकार अनलॉक-4 (Unlock-4) की ओर बढ़ रही है. प्रदेश में अब बड़े धार्मिक स्थल 7 सितंबर से आम लोगों के लिए खोले जाएंगे. राज्य के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़े धार्मिक स्थलों को 7 सितंबर से खोलने के निर्देश दिए थे. गृह विभाग ने मुख्यमंत्री की घोषणा पर आधिकारिक मुहर लगा दी है.
कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में लिया था सीएम ने फैसला
कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़े धार्मिक स्थलों को खोलने का यह फैसला लिया था. सभी धार्मिक स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा. हर जिले के कलेक्टर और एसपी बड़े धार्मिक स्थलों में जाकर निगरानी करेंगें. नियमों की पालना की जिम्मेदारी कलेक्टर की होगी.
मानने होंगे ये नियम
गृह विभाग के ( ग्रुप- 9 ) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार धार्मिक स्थलों में कोरोना सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी भी उस जिले के कलेक्टर-एसपी की होगी. सभी धार्मिक स्थलों को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना जरूरी होगा.