पुराना निगम मुख्यालय भवन तोड़कर उसकी ऐतिहासिक स्मृतियां संजोकर धरोहर के रूप में परिवर्तित करने योजना की जाएगी तैयार
HNS24 NEWS August 26, 2020 0 COMMENTSरायपुर – आज नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त सौरभ कुमार ने नगर निगम रायपुर के मालवीय रोड स्थित पुराने निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण अधिकारियों के साथ किया।
इस दौरान महापौर ढेबर एवं आयुक्त कुमार ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को पुराना निगम मुख्यालय भवन तोड़कर उसकी ऐतिहासिक स्मृतियां संजोकर कुछ हिस्से में योजना बनाकर व्यवसायिक परिसर बनाने एवं पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से सुन्दर पौधरोपण करवाते हुए पुराने ऐतिहासिक हाल को सुन्दर स्वरूप देकर छत्तीसगढ़ राज्य के महापुरूषों के जीवन चरित्र सहित उनके स्मृति चिन्हो को वहां संजोकर रखे जाने के निर्देष दिये ताकि नागरिक नया स्वरूप पुराने निगम मुख्यालय भवन को मिलने पर पुराने ऐतिहासिक हाल में पहुंचकर देष के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरूषों व समाज सुधारकों को जीवन चरित्र से सहज परिचित हो सके एवं उनके स्मृति चिन्हों का अवलोकन कर उनके जीवन से प्रेरणाषक्ति व सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त कर सके।
महापौर ढेबर एवं आयुक्त कुमार ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संजय शर्मा सहित अन्य अधिकारियों को योजना बनाने का कार्य नगर हित में प्राथमिकता से शीघ्र तैयार करके योजना प्रस्तुतिकरण कर प्राथमिकता से क्रियान्वयन करवाने के निर्देष दिये, ताकि शीघ्र रायपुर नगर निगम का पुराना ऐतिहासिक निगम मुख्यालय भवन राजधानी शहर स्मार्ट सिटी में अपनी प्राचीन विषेषताओं एवं स्मृतियों के साथ धरोहर के रूप में सुन्दर तरीके से विकसित हो सके।