बाढ़ग्रस्त इलाकों में प्रदेश सरकार का आपदा प्रबंधन भी विफल साबित हुआ : भाजपा
HNS24 NEWS August 26, 2020 0 COMMENTSरायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने प्रदेश में लगातार बारिश के चलते बस्तर संभाग समेत प्रदेश के दीग़र इलाकों में बाढ़ के हालात निर्मित होने पर चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार के आपदा प्रबंधन की ढुलमुल व्यवस्था पर निशाना साधा है। गागड़ा ने कहा कि बस्तर संभाग के कई इलाके बाढ़ के चलते टापू बन गए हैं। प्रदेश सरकार इन बाढ़ग्रस्त इलाकों की कोई सुध नहीं ले रही है।
पूर्व मंत्री गागड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार की आपदा प्रबंधन में विफलता के चलते आदिवासियों के सामने रहने-खाने का गंभीर संकट पैदा हो गया है और वे बाढ़ से घिरे हुए जीवन की लड़ाई लड़ने को मज़बूर हैं। उनके सामने अब खाने तक के लाले पड़ गए हैं और प्रदेश सरकार सियासी नौटंकियों व शराब बेचने में इतनी तल्लीन है कि उसे इन आदिवासियों की तक़लीफ़ दूर करने की सुध ही नहीं रह गई है। बाढ़ के चलते बस्तर के आदिवासी किसानों की पूरी फसल डूबकर तबाह हो गई है। गागड़ा ने ऐसे विकट हालात में बाढ़ग्रस्त लोगों व आदिवासियों की सहायता के काम में शासन-प्रशासन की उदासीनता पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की सबसे पहली प्रथमिकता बाढ़ग्रस्त लोगों की सहायता करना होनी चाहिए। प्रदेश सरकार को इन बाढ़ग्रस्त लोगों के लिए भरपेट भोजन व अनाज के साथ पर्याप्त मुआवजा देने की तत्काल घोषणा करनी चाहिए।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म