छत्तीसगढ़ : आरँग शासन द्वारा 38 ग्रामों के धान समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये बनाये 7 धान उपार्जन केन्द्रों मे प्रभावी परिवहन के अभाव मे तकरीबन 1,50,000 कट्टा धान जाम हो गया है।इसके चलते सँबँधित समितियों को सूखती की वजह से घाटा होने की सँभावना को ले समितियों के पदाधिकारी व कर्मी परेशान हैं।
मँदिरहसौद सहकारी बैंक शाखा के अधीन 4 कृषि सहकारी साख समितियां है।मँदिरहसौद समिति के अँतर्गत आने वाले 10 ग्रामों का खरीदी केंद्र यहीं है जहाँ लगभग 26 हजार कट्टा धान जाम है।पलौद समिति के 4 ग्रामों के खरीदी केन्द्र पलौद मे 18 हजार कट्टा व 4ग्रामों के केन्द्र गनौद मे 28 हजार कट्टा ,खुटेरी समिति के 5 ग्रामों केकेंद्र गोढी मे 35 हजार, 3 ग्रामों के केंद्र टेकारी मे 23 हजार व 4 ग्रामों के केंद्र उमरिया मे 15 हजार कट्टा तथा बरौदा समिति के 6 ग्रामों के केंद्र बरौदा मे 25 सौ कट्टा धान जाम पडा है।खुटेरी समिति के सँचालक सदस्य अशोक नायक ने प्रभावी धान उठाव के अभाव मे सूखत व अन्य कारणों से होने वाले नुकसान से होने वाले क्षति का भरपायी समितियों के मत्थे होने से समितियों को आर्थिक हानि पहुँचने की जानकारी देते हुये तत्काल परिवहन कराने का आग्रह शासन से किया है।इधर किसान सँघर्ष समिति के सँयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने आर. ओ. व डी. ओ. कटने के तीन दिनों के भीतर परिवहन ठेकेदार द्वारा परिवहन किये जाने की अनुबँधित बाध्यता की जानकारी देते हुये कहा है कि अनुबँध का पालन न करने वाले परिवहन ठेकेदारों से जुर्माना वसूल कर सँबँधित समितियों को भरपायी शासन द्वारा की जानी चाहिये ताकि किसानों के पैसे के बल पर सँचालित समितियों को आर्थिक क्षति न पहुंचे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म