अदाणी फाउंडेशन-रायखेड़ा द्वारा आयोजित किया गया पर्यावरण व मातृत्व से सम्बंधित विशेष कार्यक्रम
HNS24 NEWS August 19, 2020 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर – तिलदा । कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए प्रतिबद्ध अदाणी फाउंडेशन ने विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाएं हैं। वर्तमान समय में रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी जैसे कई सार्वजनिक उत्सवों व त्योहारों की धूम देखने को मिल रही है, ऐसे में लोगों को सुरक्षित जीवनशैली के प्रति जागरूक बनाए रखना भी एक अहम चुनौती है। इस चुनौतीपूर्ण घड़ी का सटीक मूल्यांकन करते हुए, पिछले दिनों अदाणी फाउंडेशन द्वारा गर्भवती व शिशुवति महिलाओं के लिए सुरक्षित स्तनपान सम्बन्धी जानकारियों से लैस “स्तनपान बच्चे के लिए अमृत समान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को कोविड के सन्दर्भ में स्तनपान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अभियान में सुपोषण संगिनियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिनके द्वारा ग्रामीण महिलाओं की काउंसलिंग, गर्भ से जुड़ी परेशानियों तथा चलित मेडिकल यूनिट के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने की कोशिश की गई।
मास्क और सामजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए आयोजित हुए इस कार्यक्रम में शिशु एवं सुपोषण से जुड़े स्केच, ड्राइंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी व्यक्तिगत रूप से किया गया। गौरतलब है कि इससे पहले अदाणी फाउंडेशन ने रायपुर एनर्जन लिमिटेड के एक सीएसआर विंग के रूप में रक्षाबंधन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वर्तमान कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रख कर, कंपनी के कर्मचारियों एवं सहायक कंपनी कर्मचारियों के लिए “एक रक्षासूत्र मास्क का” कार्यक्रम का आयोजित किया। इस के तहत कपड़े के 1500 मास्क वितरित किए गए थे। जिसे टेलरिंग प्रोडक्शन सेंटर के सहेली सशक्त सिलाई समूह की महिलाओं ने तैयार किया था।
साफ़ है कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न क्षत्रों में चलाई जा रही अनेकों गतिविधियों से एक सशक्त और आत्मनिर्भर समाज की नींव को मजबूती प्रदान की जा सकती है। ऐसे समय में जब हजारों गरीब परिवारों के सामने दो वक्त की रोटी जुगाड़ना मुश्किल हो गया है, फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार योजना से सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं को लाभ पहुंच रहा है। इसने महिला सशक्तिकरण की परिभाषा को भी नया आयाम दिया है।