9 लोहे की सीट की चोरी करने वाले आरोपी को चिरमिरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
HNS24 NEWS August 18, 2020 0 COMMENTSचिरमिरी : कोरिया जिला के चिरमिरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ा बाजार हाई स्कूल से लोहे का सेडचोरी की शिकायत दर्ज कराया था।
क्या था पूरा मामला
कोरिया के चिरमिरी थाना में 10 अगस्त 2020 को राजेंद्र प्रसाद सोनकर उप अभियंता नगर पालिक निगम चिरमिरी ने थाना में शिकायत किया था कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ा बाजार चिरमिरी के पीछे ग्राउंड में लगे सेड से 9 नग लोहे की सीट जिसकी कीमत ₹21000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना चिरमिरी में अपराध क्रमांक 296/2020 धारा 379 भा.दा. वि. कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त की जानकारी पर संज्ञान लेते हुए सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला , नगर पुलिस अधीक्षक पी.पी सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सत्य प्रकाश के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर आरोपी शानू खान आ. कलाम खान उम्र 29 वर्ष शहजादे अली पिता समीम उल्लाह उम्र 24 वर्ष तथा अशोक कुमार पिता दुलार साय पनिका उम्र 25 वर्ष सभी निवासी डोमन हिल थाना चिरमिरी के जानकारी के आधार पर 9 नग लोहे की सीट कीमत ₹21000 जप्त कर आरोपियों को आज दिनांक 17 अगस्त 2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है संपूर्ण कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह, उप निरीक्षक अनिल साहू, आरक्षक भानु प्रताप आरक्षक अशोक मलिक की सराहनीय भूमिका रही है अवैध कार्यों पर इसी प्रकार की कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।